UP: फिरोजाबाद में बंदी की मौत पर बवाल, चक्काजाम किया गाड़ियां फूंकी… पुलिस पर किया पथराव | UP Firozabad prisoner death in jail family members blocked road pelted stones at police stwn


फिरोजाबाद में बवाल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में जेल में बंद बंदी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद जब आरोपी के शव को परिजनों को सौंपा तो उन्होंने चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही इकट्ठा हुई भीड़ ने आगजनी कर दी और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया. पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने हवाई फायर किए जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.
यह पूरा मामला फिरोजाबाद के दक्षिण क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने 19 जून को आकाश नाम के शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आकाश पर बाइक चोरी के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. 20 जून की रात को आकाश की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टर ने उसका इलाज किया और हालत में सुधार होने पर उसे जिला हॉस्पिटल भेजा गया. जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि आकाश नाम का शख्स थाना दक्षिण का रहने वाला था. जेल में जब अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो तुरंत जेल के डॉक्टर को बताया गया. आरोपी का जेल के अंदर ही प्राथमिक उपचार किया गया. जब उसकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उसे तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुक्रवार को आरोपी के शव को परिजनों को सौंपा गया.
चक्काजाम किया, आगजनी हुई
परिजनों ने आकाश के शव को हिमाउपुर चौराहे पर रखा और जाम लगा दिया. उनके साथ इलाके के कई लोग मौजूद थे जो विरोध प्रदर्शन करने लगे. जाम खुलवाने के लिए मौके पर प्रशासनिक अधिकरी पहुंचे और भारी पुलिसबल को तैनात किया गया. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने शव हटाने और रास्ता खुलवाने की बात की तो मौके पर मौजूद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया और मौजूद लोगों ने आस-पास रखी गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर आगजनी कर दी. पुलिस ने हालात बिगड़ते देख हवाई फायर किए.