उत्तर प्रदेशभारत

UP: ‘फर्जी’ काम देखकर भड़के मंत्री, नहीं बांटे स्मार्टफोन… अब कराएंगे धांधली की जांच | UP Kannauj Minister Asim Arun caught Forgery order for investigation stwn

UP: 'फर्जी' काम देखकर भड़के मंत्री, नहीं बांटे स्मार्टफोन... अब कराएंगे धांधली की जांच

यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जिला उद्योग केंद्र में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण के सामने ही पूरे कार्यक्रम की पोल खुल गई. जरा ही देर में मंत्री ने पूरी हकीकत और स्मार्टफोन वितरण योजना की धांधली को पकड़ लिया. इसके बाद मंत्री का पारा कार्यक्रम आयोजकों और जिला उद्योग केंद्र प्रभारी धनंजय सिंह पर चढ़ गया. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मुझसे यह फर्जी काम मत करवाओ.

मंत्री असीम अरुण ने सभी के सामने आयोजकों से जैसे ही यह बात बोली तो वहां बैठा हर एक व्यक्ति सन्न रह गया. उन्होंने बोला इस फर्जी काम का क्या फायदा? कार्यक्रम में उन्होंने स्मार्ट फोन भी बांटने से मना कर दिया. मंत्री अरुण बोले कि किसी ने कुछ सीखा नहीं तो वे कोई स्मार्ट फोन नहीं बांटेंगे. इस मामले की पहले जांच होगी. यह कहकर ही मंत्री कार्यक्रम से उठकर चले गए.

दरअसल पूरा मामला कन्नौज जिले के जिला उद्योग केंद्र का है. यहां पर प्रशिक्षण पाए योजना के लाभार्थी को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र की तरफ से किया गया था. कार्यक्रम में यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने योजना के कुछ लाभार्थियों से बात की. मंत्री ने उनसे पूछा कि जो उनको प्रशिक्षण मिला है उसके बारे में कुछ बताएं. अरुण के सवाल पर कोई भी लाभार्थी कुछ भी सही से नहीं बता पाया.

इसके बाद मंत्री असीम अरुण भड़क गए और वहां पर जिला उद्योग केंद्र प्रभारी धनंजय को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मुझसे कोई फर्जी काम मत करवाओ. जिला उद्योग केंद्र प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि यह स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम 2021-22 का है. मंत्री ने कहा 2023 के अंत में इसका वितरण क्यों हो रहा है. उन्होंने इधर-उधर की बातें मंत्री अरुण को समझानी चाही. लेकिन असीम अरुण ने जरा ही देर में पूरे मामले की धांधली पकड़ ली.

जिला उद्योग केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए उन्होंने मामले में जांच के आदेश दे दिए. उन्होंने कहा कि जब जांच हो जाएगी तब यह स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम किया जाएगा. यह कहकर मंत्री कार्यक्रम को बीच में बिना स्मार्ट फोन वितरित किये गुस्से में चले गए. मीडिया से बात करते हुए मंत्री असीम अरुण ने बताया कि सरकार की किसी भी योजना में कोई भी धांधली नहीं होगी. बहनों को और भाइयों को अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद उनको स्मार्टफोन वितरण कर दिए जाएंगे.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button