UP: चचेरी बहन से प्यार, एक दिन बाद थी शादी… दोनों ने फांसी लगा दे दी जान | barabanki bodies cousins found hanging both loved each other marriage happen a day-stwma


बाराबंकी में चचेरे भाई बहन ने फांसी लगा ली
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चचेरे भाई-बहन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. युवती की 1 दिन बाद दूसरे युवक से शादी थी. इसी से आहत होकर दोनों ने फांसी लगा ली. युवक ने गांव के शमशान घाट पर और युवती ने अपने घर पर सुसाइड की है. हादसे से गांव में कोहराम मच गया. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
प्रेमी जोड़े की सुसाइड का मामला बाराबंकी जिले के थाना सफदरगंज क्षेत्र के केसरीपुर मजरे रसौली गांव का है. गांव के रहने वाले 23 साल के एक युवक को अपनी चाचा की 20 साल की बेटी से प्यार हो गया. दोनों के बीच मोहब्बत इतनी बढ़ गई कि वह एक दूसरे के साथ रहने का ख्वाब पालने लगे. दोनों के प्यार की भनक परिवार को लग गई. युवती के परिजनों ने लोक-लाज के डर से उसका रिश्ता दूसरे युवक से कर दिया और जल्द शादी करने का फैसला लिया. युवती ने शादी का विरोध किया लेकिन परिजन नही माने.
बिछड़ने के डर से लगा ली फांसी
चचेरे भाई-बहन अलग नही रहना चाहते थे. बिछड़ने के डर से उन्होंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया. युवक ने गांव के बाहर शमशान घाट पर लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर युवती ने भी अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली. जब परिजनों को उसकी जानकारी हुई तो उनके बीच चीख पुकार मच गई. युवक और युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होनी थी युवती की शादी
गांव वालों ने बताया कि एक दिन बाद युवती की शादी होनी थी. उसका रिश्ता रामसनेहीघाट थाना इलाके के एक युवक से तय हुआ था. शुक्रवार को बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा कराए जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इनकी शादी होनी थी. शादी को लेकर तैयारियां की जा रही थीं. सुसाइड की घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.