UP: कांग्रेस ने अर्चना गौतम को पार्टी से किया निष्कासित, एक दिन पहले ही लगाया था बदसलूकी का आरोप | Congress Archana Gautam expelled from party Delhi AICC office assault controversy


अर्चना गौतम को कांग्रेस ने पार्टी से किया निष्कासित
कांग्रेस पार्टी ने यूपी के हस्तिनापुर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और ‘बिग बॉस 16’ फेम अर्चना गौतम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मेरठ कांग्रेस महानगर और जिला कमेटी ने कई मामलों में उनकी संलिप्तता को देखते हुए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है. कांग्रेस की ओर से अर्चना गौतम के खिलाफ यह कदम 29 सिंतबर को दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय पर हुए विवाद के बाद उठाया गया है. यह निष्कासन पहले ही कर दिया गया था, लेकिन जानकारी अब सामने आया है.
मेरठ में कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई है और बताया गया है कि अर्चना गौतम अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित की गई है. जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में वह मौजूद नहीं रहा करती थीं. इसके साथ-साथ पार्टी ने उन पर कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के पिता के साथ मारपीट, कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी
इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि अर्चना गौतम के पिता अपनी बेटी के अभिनेत्री होने का रोब झाड़ा करते थे. काजला ने यह भी आरोप लगाया है कि अर्चना गौतम द्वारा जब इलेक्शन का प्रचार प्रसार किया जा रहा था उस समय प्रचार में जिन गाड़ियों का अर्चना ने इस्तेमाल किया था उनका पेमेंट भी अटका पड़ा है.
पार्टी ने जून में ही कर दिया था बाहर
बता दें कि अर्चना गौतम को जून महीने में ही निष्कासित कर दिया गया था और आज प्रेस वार्ता कर औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा भी की गई. साथ ही पुलिस को कई बिंदुओं को लेकर अर्चना गौतम और उनके पिता के खिलाफ शिकायत भी की गई है.
दरअसल, अर्चना गौतम शुक्रवार को अपने पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंची हुई थीं. जहां, वो महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उनको बधाई देना चाहती थीं, लेकिन उनको कांग्रेस मुख्यालय में एंट्री नहीं दी गई और कुछ महिलाओं ने उनके साथ बदतमीजी भी की थी.
अर्चना ने लगाया है मारपीट का आरोप
अर्चना गौतम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी मुख्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट की गई जबकि वो महिला आरक्षण बिल पर बधाई देने आई थीं. उनके साथ उनके पिता भी थे लेकिन किसी को भी मुख्यालय में एंट्री नहीं मिली. बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. पार्टी मुख्यालय पर जिस समय अर्चना गौतम के साथ बदतमीजी हुई थी उस समय संदीप सिंह भी वहां मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के PA पर FIR, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप-जानें पूरा विवाद