UP: एक साथ 4 कत्ल किए, गुरु तक को नहीं छोड़ा… 5 साल बाद हत्यारे शिष्य को फांसी की सजा… कहानी अजय हत्याकांड की | UP Shamli Man killed singer Ajay Pathak wife and 2 kids now get death sentence stwn


प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के शामली जिले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार की हत्या के मामले में कोर्ट ने हिमांशु सैनी को दोषी करार देते हुए सजाए मौत सुनाई है. कैराना जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पहली बार किसी केस में फांसी की सजा सुनाई है. बता दें कि आरोपी ने 2019 में भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए थे.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शामली के पंजाबी कॉलोनी का है. यहां रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक अपनी पत्नी के साथ अपने घर में आराम कर रहे थे. उस वक्त उनके घर में उनकी बेटी और बेटा भी मौजूद थे. अजय पाठक के शिष्य हिमांशु सैनी ने उनके घर के अंदर घुसकर चोरी के लालच में पूरे परिवार को मार डाला. चार लोगों की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी उस वक्त पकड़ा गया था जब वह अजय पाठक की गाड़ी में उनके बेटे की लाश रखकर गाड़ी में आग लगा रहा था.
लाखों के जेवर किए बरामद
पुलिस के जांच दस्ते ने आरोपी हिमांशु सैनी को गाड़ी के और अजय के बेटे की डेडबॉडी के साथ पानीपत में टोल प्लाजा के पास मृतक अजय पाठक की गाड़ी के साथ पकड़ा गया था. हिमांशु सैनी झाडखेड़ी कैराना का रहने वाला है. पुलिस ने हिमांशु को पकड़ लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए. उसकी निशानदेही के बाद पुलिस ने अजय पाठक के घर से चुराए गए लाखों के जेवर बरामद किए थे.
5 साल चला मुकदमा
पुलिस ने हिमांशु सैनी को चालान करके कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. पिछले 5 साल से यह मामला शामली के कैराना के जिली एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में विचाराधीन था. इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायाधीश अनिल कुमार ने आरोपी हिमांशु सैनी को दोषी करार दिया है. उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. मृतक अजय पाठक के भाई हरि ओम पाठक ने कोर्ट में इस फैसला पर संतोष जताया है.