खेल

IND Vs AUS Hardik Pandya Captain Record Know Here Before ODI Series

Hardik Pandya Captain Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहले वनडे में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते गैर मौजूद रहेंगे, ऐसे में हार्दिक पांड्या भारत की वनडे टीम को लीड करेंगे. यह पहला मौका होगा जब हार्दिक के हाथ में भारत की वनडे टीम की कमान होगी. हालांकि इससे पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है और उसमें उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. आज हम आपको हार्दिक के कप्तानी में कैसा रिकॉर्ड रहा है उसकी जानकारी देंगे.

टी20 में कप्तानी के शानदार हैं रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को 2022 में आयरलैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया की कमान टी20 फॉर्मेट में मिली थी. इस सीरीज के बाद से हार्दिक ने भारत के लिए कुल 11 मैचों में कप्तानी की. इन 11 टी20 मैचों में टीम इंडिया को 8 में जीत मिली जबकि 2 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच टाई रहा. हार्दिक के जीत के प्रतिशत को देखें तो वह 64 फीसदी रहा है. आंकड़ों के अनुसार उनके पास नेतृत्व की अच्छी क्षमता है यह पता चलता है. हालांकि उनके लिए वनडे में कप्तानी करना आसान नहीं होगा.

रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में ही हार्दिक पांड्या को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. हार्दिक के लिए वनडे में कप्तानी करना आसान नहीं होगा. हालांकि उन्हें भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मदद मिलेगी. कोहली के अलावा टीम के अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा के होने से भी हार्दिक को काफी मदद मिलेगी.  

        

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: वनडे सीरीज में भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं एडम जम्पा, 2019 विश्व कप के बाद से हैरान करने वाले हैं आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button