उत्तर प्रदेशभारत

UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: छठे चरण में UP की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू, 162 उम्मीदवार मैदान में | uttar pradesh lok sabha election live polling day 2024 phase 6 voting azamgarh jaunpur sultanpur maneka gandhi stwas

लोकसभा चुनाव-2024 के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. 25 मई यानि शनिवार को छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू है. यूपी में जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित) और भदोही लोकसभा सीट हैं. इसके साथ ही बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.

मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, छठे चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. इनमें एक करोड़ 43 लाख से अधिक पुरुष और एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, जबकि 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

छठे चरण में ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सुलतानपुर में बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी का सपा के रामभुआल निषाद और बसपा के उदयराज वर्मा से मुकाबला है. इलाहाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी का मुकाबला इंडिया गठबंधन उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह से है. आजमगढ़ सीट पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का मुकाबला अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से है. जौनपुर सीट पर बसपा के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव का मुकाबला सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा और बीजेपी के कृपाशंकर सिंह से है.

डुमरियागंज में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का मुकाबला सपा के भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी से होगा. अंबेडकरनगर में बीजेपी के रितेश पांडेय और सपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है, जबकि संत कबीर नगर में बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद और सपा के लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद मुकाबले में हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button