UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: मेरठ से ‘राम’, मथुरा से हेमा और अलीगढ़ से गौतम… जाट लैंड की इन 3 सीटों पर वोटिंग शुरू | uttar pradesh lok sabha election live polling day 2024 phase 2 voting mathura meerut aligarh arun govil hema malini stwas

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल यानि आज है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन आठ लोकसभा सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा हैं. इनमें से जाट लैंड की तीन महत्वपूर्ण सीटें अलीगढ़, मथुरा और मेरठ पर सबकी नजर रहेगी. मथुरा से जहां ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मैदान में हैं तो वहीं मेरठ सीट से इस बार बीजेपी ने ‘रामायण’ के राम अरुण गोविल को मैदान में उतारा है. अलीगढ़ सीट पर भी सतीश गौतम बीजेपी से हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.
बात अगर मथुरा लोकसभा सीट की करें तो यहां पर लगातार दो बार चुनाव जीत चुकीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर और BSP प्रत्याशी सुरेश सिंह से है. मथुरा लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव आते हैं. यहां 1,103 मतदान केंद्रों के 2,128 बूथों पर वोटिंग होगी. जिले में 19,29,549 मतदाता हैं. इनमें में 10,32,370 पुरुष, 8,97,114 महिला और 65 थर्ड जेंडर हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं.
मेरठ से ‘राम’ का मुकाबला सपा-बसपा से
वहीं बात अगर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट की करें तो यहां बीजेपी ने इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह फेमस टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा और बसपा से देवव्रत त्यागी से है. मेरठ लोकसभा सीट पर 20 लाख 530 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे, जिनमें से 9,25,022 महिला मतदाता और 10,75,368 पुरुष मतदाता हैं. 29,299 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 756 मतदान केंद्रों पर 2042 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 1,024 पोलिंग बूथ संवेदनशील श्रेणी में हैं.
अलगीढ़ सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में
वहीं अलीगढ़ संसदीय सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें कुल 19.85 लाख मतदाता अपने मतअधिकार का प्रयोग करके इनके भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें महिला मतदाता 9,28,264 तो पुरुष मतदाता 10,55,985 हैं. अलीगढ़ लोकसभा अंतर्गत विधानसभा की पांच सीट आती हैं. अलीगढ़ शहर, कोल, अतरौली, खैर, बरौली विधानसभा की जनता लोकसभा उम्मीदवार को चुनती है. इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद सतीश गौतम पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह और बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय से है.
राजनीतिक पहचान के लिहाज से अलीगढ़ का अतरौली कल्याण सिंह की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है. दिवंगत कल्याण सिंह के बेटे एटा से सांसद हैं, प्रपौत्र यानि कि राजू भइया के बेटे संदीप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की यहां मिलेगी हर अपडेट…