उत्तर प्रदेशभारत

UP: CM योगी आदित्यनाथ ने कल बुलाई अपने मंत्रियों की बैठक, चुनावी नतीजों पर हो सकती है चर्चा | UP CM Yogi Adityanath ministers meeting Lok Sabha elections BJP performance

UP: CM योगी आदित्यनाथ ने कल बुलाई अपने मंत्रियों की बैठक, चुनावी नतीजों पर हो सकती है चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यूपी में कम सीटें आई हैं. बैठक लोकभवन में सुबह 11 बजे होगी और इसमें सभी मंत्रियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में यूपी के कामकाज को लेकर भी मंथन होगा.

इस बैठक में पूरे प्रदेश ओर विभागों में काम में तेजी लाने और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने पर चर्चा होगी. खासतौर पर बिजली संकट को लेकर बातचीत की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कई मंत्रियों के क्षेत्र में बीजेपी को कम वोट मिले हैं, इस पर भी चर्चा हो सकती है. सीएम योगी शुक्रवार को दिल्ली में थे और बीजेपी-एनडीए की बैठक में भी शामिल रहे.

बीजेपी को यूपी में लगा है झटका

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2019 के चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार 272 के आंकड़े से काफी दूर रह गई है. चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी इस बार 240 सीटों पर सिमट गई है. राहत की बात रही कि एनडीए 272 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा और उसके हिस्से में 293 सीटें आई हैं.

यूपी में केवल 33 सीटें

अगर अकेले उत्तर प्रदेश की बात करें तो सीटों के लिहाज से यह सबसे बड़ा राज्य है. यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी को यहां बड़ा नुकसान हुआ है. यूपी में बीजेपी को मात्र 33 सीटें मिली हैं. इसका मतलब हुआ कि यूपी में बीजेपी को सीधे तौर पर 29 सीटों का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर से राज्य की विपक्षी समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. पिछले चुनाव में यूपी में 5 सीट जीतने वाली सपा के खाते में इस बार 37 सीटें आई हैं.

चुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा

ऐसे में संभावना है कि कल होने वाली योगी आदित्यनाथ की बैठक में चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. नेताओं और मंत्रियों से सीटों में गिरावट के पीछे वजहों को लेकर सवाल जवाब भी किया जा सकता है. इसी बैठक में यह भी जानने का प्रयास किया जाएगा कि आखिर जनता के बीच में किस चीज को लेकर नाराजगी थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button