UP By-election: कहीं 1099 तो कहीं 1410… मायावती की बसपा को 9 सीटों पर मिले बस इतने वोट


बसपा सुप्रीमो मायावती.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. 6 सीट बीजेपी के खाते में गई हैं. एक सीट उसकी सहयोगी पार्टी आरएलडी को मिली है. 2 सीटों पर अखिलेश यादव की पार्टी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी को जिन सीटों पर जीत मिली है, उसमें गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी और मझवां है. आरएलडी ने मीरापुर सीट जीती है. सपा ने करहल और सीसामऊ सीट पर कब्जा किया है. इन सबके बीच मायावती का हाथी पस्त दिखा है. जीत के आसपास तो छोड़ो, कई सीटों पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी आगे निकल गई है. मायावती के लिए ये चिंता की बात है. जिस वोट बैंक की वो राजनीति करती हैं, वही आजाद का भी आधार है. ऐसे में मायावती के लिए उपचुनाव के नतीजे खतरे की घंटी से कम नहीं हैं. 9 सीटों पर उन्हें कुल 1 लाख 32 हजार 929 वोट मिले हैं. आइए देखते हैं मायावती की पार्टी के किस प्रत्याशी को किस सीट पर कितने वोट मिले…
कटेहरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. धर्मराज निषाद ने यहां से पार्टी की नैया पार लगाई है. उन्हें 98 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी को 66 हजार वोट मिले हैं. इस सीट पर बसपा प्रत्याशी को 40 हजार से कम वोट मिले हैं.
फूलपुर सीट पर बसपा को 20 हजार से कुछ ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी ने दर्ज की है. पार्टी के लिए दीपक पटेल ने कमल खिलाया है. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के प्रत्याशी को यहां करीब पैतालिस सौ वोट मिले हैं.
सीसामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी की दुर्गति हो गई. यहां पार्टी प्रत्याशी को महज 1410 वोट मिले. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी को यहां जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया है.
सपा के गढ़ करहल में साइकिल की रफ्तार के आगे कोई नहीं टिका. यहां तेज प्रताप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश को हराया है. इस सीट पर बसपा को 8409 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- कुंदरकी में जीत पर बोले CM योगी- किसी को अपना गोत्र याद आया होगा तो किसी को अपना मूल
खैर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पार्टी के लिए सुरेंद्र दिलेर ने कमल खिलाया है. मायावती की पार्टी बसपा के प्रत्याशी को यहां महज 13 हजार 365 वोट मिले हैं. 8 हजार 269 वोट आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी नितिन कुमार को भी मिले हैं.
गाजियाबाद सीट पर बसपा को महज 10 हजार 736 वोट मिले हैं. यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी को सिंह राज जाटव को हराया है. संजीव शर्मा को 96 हजार 946 वोट मिले हैं.
कुंदरकी सीट पर बसपा प्रत्याशी हजार का भी आंकड़ा पार करतते नहीं दिख रहे हैं. रफातुल्ला को 28वें राउंड की गिनती तक महज 1099 वोट मिले हैं.
मीरापुर विधानसभा सीट पर भी बसपा का बुरा हाल हुआ है. यहां बसपा को 3248 मिले हैं. इस सीट पर आरएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुम्बुल राणा को हराया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद एक-साथ कैमरे पर आए शिंदे-फडणवीस और अजित पवार, जानें किसने क्या कहा