उत्तर प्रदेशभारत

UP Board Result 2024 Declared: Prachi Nigam ने किया टाॅप, यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर का दबदबा | UP Board Result 2024 declared Pass Percentage class 10 Topper list sitapur prachi nigam

UP Board Result 2024 Declared: Prachi Nigam ने किया टाॅप, यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर का दबदबा

यूपी बोर्ड 10वीं में प्राची निगम ने टाॅप किया.
Image Credit source: Getty Images

यूपी बोर्ड 2024 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 591 अंकों के साथ राज्य में टाॅप किया है. खास बात है कि यूपी बोर्ड की टाॅपर्स लिस्ट में शीर्ष 7 छात्रों में 4 सीतापुर जिले के हैं. आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देखे जा सकते हैं.

यूपी बोर्ड 2024 10वीं में कुल 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं की टाॅपर प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं. उन्होंने 98.50 अंक हासिल किए हैं. इस बार सीतापुर के छात्रों का दबदबा रहा है. टाॅप 7 में सीतापुर के 9 छात्रों का नाम शामिल है.

सीतापुर का दबदबा

यूपी बोर्ड 2024 की टाॅपर्स लिस्ट में रैंक 7 के लिए 29 छात्रों का नाम है. यानी कि एक से ज्यादा स्टूडेंट्स ने समान अंक हासिल किए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं में सर्वाधिक अंक 600 है. सीतापुर की प्राची निगम ने इसमें 591 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर फतेहपुर की दीपिका सोनकर हैं जिनके 590 नंबर आए हैं. तीसरे स्थान पर सीतापुर की नव्या सिंह और सीतापुर की ही स्वाती सिंह हैं. चौथे स्थान पर 587 नंबर के साथ वैष्णवी है. पांचवें स्थान पर सीतापुर की दो छात्रा हैं – अंशिका वर्मा और सोनम पाठक हैं. वहीं, छठी रैंक पर वर्तिका सोना और मानशी पोरिवाल है. इसके अलावा सांतवे स्थान पर 584 अंकों के साथ सीतापुर की अन्शि मौर्य है.

12वीं का टाॅपर भी सीतपुर से

यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे भी हाईस्कूल के साथ जारी हुए हैं. 12वीं में कुल 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. शुभम वर्मा ने यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया है. शुभम वर्मा भी सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं. शुभम वर्मा ने 500 में 489 अंक यानी 97.80% अंक हासिल किए हैं. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 88.42 है, जो लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं 12वीं में कुल 77.78 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

पिछले साल भी था सीतापुर से थी टाॅपर

यूपी बोर्ड में पिछले साल भी सीतापुर की छात्रा ने टाॅप किया था. सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त करके यूपी बोर्ड 2023 10वीं परीक्षा में टाॅप किया था. दूसरे नंबर पर 97.83 अंकों के साथ कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button