UP Board Result 2024 कब होगा घोषित? जानें पिछले 5 वर्षों में किस डेट को जारी हुए नतीजे | upmsp up board 10th 12th result 2024 date and time Know on which date results released in last 5 years


UP Board Result 2024 जल्द ही जारी किया जाएगा. Image Credit source: freepik
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड ने 31 मार्च तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.
बता दें कि उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च को शुरू हुई हैं और 31 मार्च को समाप्त होगी. 10वीं की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 94,802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं 12वीं के 1.25 करोड़ आंसर शीट की चेकिंग के किलए 52,295 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. 10वी आंसर शीट की चेकिंग 131 और 12वीं आंसर शीट की जांच कुल 116 केंद्रों पर होगी रही है.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब होगा घोषित? जानें क्या है डेट
पिछले 5 वर्षों में कब घोषित हुए रिजल्ट?
- 2023: 25 अप्रैल
- 2022: 18 जून
- 2021: 31 जुलाई
- 2020: 27 जून
- 2019: 28 अप्रैल
UP Board Result 2024 कहां और कैसे करें?
- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.eud. in या upresults.nic.in पर जाएं.
- यहां 12वीं रिजल्ट 2024/ 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगे गए विवरण को दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्कीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि अभी UPMSP ने रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है.