उत्तर प्रदेशभारत

UP Board Exam 2024: पहले ही दिन 3 लाख से अधिक ने छोड़ी परीक्षा, पिछले साल 4 लाख स्टूडेट्स ने नहीं दिया था एग्जाम | upmsp UP board 10th 12th exam 2024 More than 3 lakh students left exam on first day

UP Board Exam 2024: पहले ही दिन 3 लाख से अधिक ने छोड़ी परीक्षा, पिछले साल 4 लाख स्टूडेट्स ने नहीं दिया था एग्जाम

पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में हुई थी. Image Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कल, 22 फरवरी से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू की गई. पहले दिन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. बोर्ड परीक्षा वॉयस रिकॉर्डर से लैस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 8,265 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साथ ही जेल में निरूद्ध अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 8 जेल केंद्रों पर परीक्षा का पहला दिन सकुशल संपन्न हुआ. वहीं एग्जाम में सख्ती के कारण पहले ही दिन 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी.

बता दें कि पहली पाली में कक्षा 10वीं के हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का पेपर हुआ और 12वीं सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई. वहीं दूसरी पाली में कक्षा 10वीं वाणिज्य और कक्षा 12 के लिए हिंदी, सामान्य हिंदी का पेपर आयोजित किया गया था.बोर्ड के अनुसार पहली पाली में पंजीकृत 29,43,786 छात्रों में से 2,03,299 अनुपस्थित रहे और दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 24,67,715 उम्मीदवारों में से 1,30,242 अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें – CBSE 9 से 12वीं में आयोजित करेगा ओपन बुक एग्जाम

पकड़े गए 7 सॉल्वर

हाईस्कूल परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए 5 परीक्षार्थी पकड़े गए, जिनमें 4 लड़के और 1 लड़की थी. प्रथम पाली की परीक्षा में 7 साल्वर और 1 केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा हाईटेक तरीके से आयोजित की जा रही है. आंसर शीट पर QR कोड लगाए गए हैं. वहीं केंद्र निरीक्षकों को भी बार कोड वाले आईकार्ड दिए गए हैं.

पिछली बार 4 लाख से अधिक ने छोड़ी थी परीक्षा

पिछली बार भी परीक्षा के पहले दिन 12वीं के 2,18,189 और 10वीं के 1,83,865 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नदीं दी थी. 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 59 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं एग्जाम के पहले ही दिन 9 मुन्नाभाई भी पकड़े गए थे. सभी दूसरे छात्रों के स्थान पर परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button