UP Board Exam 2024: परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से नहीं मिलेगी एंट्री, पार करनी होगी ये लक्षण रेखा | upmps up board 10th 12th exam 2023 face reading of students at examination centers check here details


यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जल्द ही जारी हो सकता है.Image Credit source: PTI
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल भी जारी होने की संभावना है. परीक्षा केंद्रों पर इस बार पिछली बार से ज्यादा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से एंट्री नहीं मिलेगी, बल्कि इस बार एग्जाम सेंटर में प्रेवश करने के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को सुरक्षा का एक और घेरा पार करना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड अपने नकल विरोधी अभियान के तहत इस बार परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग करने की योजना बना रहा है. इससे वहीं परीक्षार्थी केंद्रों के अंदर प्रवेश कर पाएंगे, जिसका पंजीकरण हुआ होगा.
ये भी पढ़ें – कब जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल?
कैसे काम करेगा फेस रीडिंग?
रिपोर्ट्स के अनुसार फेस रीडिंग के एक-एक परीक्षार्थियों को चेहरे को स्कैन किया जाएगा. उसके बाद डेटाबेस में मौजूद उस परीक्षार्थी की फोटो से मिलान किया जाएगा. यदि दोनों एक ही हुए थे, तो ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अन्य परीक्षार्थी को बिना परीक्षा दिए ही वापस लौटना पड़ेगा.
ये भी हैं सुरक्षा के इंतजाम
बता दें कि नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पहले से ही की गई है. वहीं 2023 की बोर्ड परीक्षा में काॅपियों पर बार कोड भी लगाया गया है. बोर्ड उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाता है, जहां ये सभी इंतजाम आसानी से किए जा सकें.
4 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ दी थी परीक्षा
वहीं परीक्षा केंद्रों पर हुए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के कारण 2023 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी है. वहीं इस बार पिछली बार से कम आवेदन बोर्ड परीक्षा के लिए किए गए हैं. बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.