भारत

UP Aaj ka mausam 28 January weather update Delhi Bihar Rajasthan weather forecast Rain Alert AQI

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में इस बार ठंड का कम असर देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड ने लोगों को राहत दी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में हल्की धुंध बनी रहेगी. दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (28 जनवरी) को दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. इसके अलावा 29 जनवरी से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

कम प्रदूषण से खुली हवा का आनंद उठा रहे लोग

एनसीआर में एयर क्वालिटी में भी सुधार देखा गया है. गाजियाबाद का एक्यूआई 156, ग्रेटर नोएडा का 132 और नोएडा का 126 दर्ज किया गया, जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कम प्रदूषण स्तर की वजह से लोग खुली हवा का आनंद ले पा रहे हैं.

राजस्थान में शीतलहर का कहर

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर, नागौर, करौली और माउंट आबू समेत अन्य स्थानों पर भी तापमान काफी नीचे है. फिलहाल राज्य में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

कश्मीर में 29 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना

कश्मीर में दिन के समय गर्मी और रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पहलगाम और अन्य क्षेत्रों में भी ठंड का प्रकोप जारी है. 29 जनवरी से बारिश और बर्फबारी का अनुमान है जिससे तापमान में बदलाव आ सकता है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम? 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. पछुआ हवाओं के चलते गलन का एहसास बढ़ गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी और 1 फरवरी को दो अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है. सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से यातायात में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. पटना, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सुपौल, मधुबनी, गया, वैशाली और अन्य जिलों में कोहरे की घनी परत छाई रहेगी. हालांकि दिन के समय सूरज निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.

हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का असर

हरियाणा और पंजाब में भी सर्द हवाओं और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़, अमृतसर, सिरसा, भिवानी और गुरुग्राम समेत कई जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ता है तो इन इलाकों में बारिश की संभावना बन सकती है. तेज हवाओं के साथ ठंड और बढ़ने के संकेत हैं जो आने वाले दिनों में किसानों और यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी की मार

मौसम विभाग ने फरवरी के पहले हफ्ते में उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में घने कोहरे की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले सप्ताह तापमान में गिरावट के साथ मौसम बदलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button