उत्तर प्रदेशभारत

UP: 75 फीसदी गांव के लोगों को मिल रहा नल का जल, योगी सरकार ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड | 75 percent UP village people getting tap water Yogi government broke old records

UP: 75 फीसदी गांव के लोगों को मिल रहा नल का जल, योगी सरकार ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने में जल जीवन मिशन ने लंबी छलांग लगाई है. राज्य के 75 प्रतिशत ग्रामीणों तक नल से शुद्ध जल की आपूर्ति से जोड़ दिया गया है. बुधवार को भारत सरकार की रेटिंग में उत्तर प्रदेश में 75 प्रतिशत नल कनेक्शन देने वाले राज्यों की सूची में शामिल हो गया है.

उत्तर प्रदेश में 26348443 परिवार को शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. बुधवार तक 19790921 घरों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. जो लक्ष्य का 75.11 प्रतिशत है. एक परिवार में कम से कम छह सदस्य होने का अनुमान है. इस लिहाज से तकरीबन 118745526 ग्रामीण लाभान्वित हो चुके हैं.

पहले के तोड़े कई रिकॉर्ड

हर घर नल योजना में यूपी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक करोड़ से अधिक नल कनेक्शन देकर नया रिकॉर्ड कायम कर चुका है. यूपी को 85 लाख नल कनेक्शन देने का लक्ष्य मिला था. जिसके मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने 3 माह पहले ही 1 करोड़ 1 लाख 10 हजार नल कनेक्शन दिए, जो लक्ष्य से 119 प्रतिशत अधिक था.

मई में 12 लाख 93 हजार नल कनेक्शन दिए

यूपी मई 2023 में 12 लाख 93 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बना था. यही नहीं यूपी के पांच जिलों में सर्वाधिक नल कनेक्शन दिए गये थे. इनमें सीतापुर पहले नंबर पर रहा है. जहां सालभर में 3 लाख 68 हजार, हरदोई में 3 लाख, लखीमपुर खीरी में 2 लाख 93 हजार, प्रतापगढ़ में 2 लाख 70 हजार और जौनपुर 2 लाख 49 हजार नल कनेक्शन दिए गए थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button