UP: 3 बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग हुई फरार, पति ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम | Bahraich Wife ran away boyfriend upset husband with 3 children committed suicide


घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पिता ने अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया. साथ ही खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ये दिल दहला देने वाली वारादत जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पिता समेत चार लोगों को गंभीर अवस्था में बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई है, जबकि तीनों मासूम बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मेडिकल कॉलेज पहुंच गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. मेडिकल कॉलेज पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि चार लोगों के जहर खाने का मामला सामने आया है. इसमें से पिता की मौत हो चुकी है. 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
बॉयफ्रेंड संग भागी मृतक की पत्नी
जहर खाने की वजह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहरामपुर गांव के धर्मचंद पारिवारिक विवाद को लेकर बेहद परेशान और सदमे में रह रहा था. इसी वजह से उसने सोमवार को अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के संग भाग गई थी. इसकी वजह से वह परेशान चल रहा था. उसने खौफनाक कदम उठाते हुए बच्चों समेत खुद भी जहर खा लिया और मौत हो गई.
बच्चों को रेफर किया गया लखनऊ
पुलिस अधिकारी प्रशांत वर्मा ने कहा कि बच्चों की हालत गंभीर है. देर रात बच्चों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहां भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले की और जांच कर रहे हैं. पत्नी से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी.
(इनपुट- परवेज रिजवी)
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की PDA साइकिल यात्रा में सपा नेता को आया हार्ट अटैक, मौत