अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी, मोहन भागवत और ये 3 लोग गर्भ गृह में रहेंगे मौजूद | Ayodhya Ram Mandir Garbh Grih Pran Pratistha Pooja PM Modi Mohan Bhagavat CM Yogi Anandi Ben Patel


राम मंदिर का गर्भ ग्रह
अयोध्या के श्रीराम मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होना है. इसी दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के समय भगवान राम की मूर्ति की आंखों में पट्टी बांधी जाएगी. जब भगवान राम की मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाई जाएगी उस समय गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. पीएम मोदी के अलावा इस दौरान गर्भ गृह संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और एक मुख्य आचार्य मौजूद रहेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा के पूजन को लेकर आचार्यों की टीम टीमें बनाई गई है. पहली टीम स्वामी गोविंद देव गिरी की अगुवाई में है. दूसरी टीम कांची कामकोटि शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के नेतृत्व में है. तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भ गृह परदे से बन्द रहेगा. भगवान राम की मूर्ति की आंख से पट्टी हटाने के बाद उन्हें आइना दिखाया जाएगा. इस आइने को सबसे पहले भगवान राम खुद अपना चेहरा देखेंगे.
राममय दिखाई देगी अयोध्या नगरी
अयोध्या श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से तैयारियों से जुटा हुआ है. राम मंदिर में नक्काशी के साख ही अयोध्या में सुदंरीकरण का काम चल रहा है. पूरी अयोध्या राममय दिखाई देगी. शहर के चौक-चौराहों में भगवा रंग के झंडे और खास तरह की पेटिंग्स बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें
उद्घाटन से पहले अयोध्या पहुचेंगे पीएम मोदी
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अयोध्या के दौरे पर हैं. सीएम योगी मंदिर परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वह संबंधित अधिकारियों संग बैठक करेंगे. वहीं, 30 दिसबंर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी अयोध्या के एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का ये अयोध्या दौरा राम मंदिर के उद्घाटन से पहले होने वाला है.