उत्तर प्रदेशभारत

UP: शादी में मुस्लिम वेटर रखने पर बवाल, पैसे रोके तो थाने पहुंचा ठेकेदार | Lucknow- NEWS Caters SAID TO UP police Muslim waiter IN wedding not pay

UP: शादी में मुस्लिम वेटर रखने पर बवाल, पैसे रोके तो थाने पहुंचा ठेकेदार

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि कैटरिंग के ठेकेदार ने फंक्शन में मुस्लिम वेटर रखा, इसलिए आयोजक ने उसे पूरे पैसे नहीं दिए. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. पीड़ित ने थाने में आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला लखनऊ कमिश्नरेट के थाना आलमबाग के पवनपुरी आलमबाग का है .

पीड़ित का नाम प्रदीप कुमार गुप्ता है. वह पवनपुरी लेन आलमबाग का रहने वाला है. उसका कैटरिंग का बिजनेस है. वह यश कैटर्स के नाम से कैटरिंग का काम करता है. उसके मुताबिक, आरोपी मदनलाल वाजपेई की बेटी की शादी में कैटरिंग का ठेका उसे दिया गया था. उसे इस काम के लिए 4,25000 रुपये देने की बात कही गई थी, जिसमें से 70,550 रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. उसने इस पैसों की कई बार डिमांड की, लेकिन मदनलाल टालता रहा.

पीड़ित का आरोप

पीड़ित प्रदीप का आरोप है कि जब आखिरी बार मदनलाल से बात की गई थी तो मदनलाल की ओर से कुछ पॉइंट्स में सवाल भेजे गए और उसका जवाब देने के लिए कहा गया. सवाल यह था कि ‘जो फंक्शन हुआ था, उसमें जो महिला वेटर्स फूड को सर्व कर रही थीं, उनका नाम क्या है? वे किस जाति की थीं? फिर यह भी बताया गया कि जो वेटर्स काम के लिए लगाई गई थीं, वह मुस्लिम जाति की थीं इसलिए बाकी के पैसे नहीं दिए जाएंगे.

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित प्रदीप आरोपी मदन लाल वाजपेई को पहले से जानता है. उससे पहले भी मदन लाल कैटरिंग का काम उससे करवा चुका है. उसकी माने तो पहले किसी चीज को लेकर मदन लाल ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. वहीं, इस मामले में आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर शिवमंगल ने बताया कि युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button