उत्तर प्रदेशभारत

UP में बड़ा फेरबदल, इन 17 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, जानें कौन कहां गया

UP में बड़ा फेरबदल, इन 17 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, जानें कौन कहां गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. कई आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसके लिए मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है. इस लिस्ट में 17 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. सभी को आदेश के साथ निर्देश भी दिए गए हैं कि वह तत्काल अपनी नई पदस्थापना की जगह पर पहुंचकर जॉइन करें.

अलीगढ़ परिक्षेत्र में तैनात पुलिस महानिरीक्षक (IG) शलभ माथुर को लखनऊ भेजा गया है जहां पर उन्हें मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में स्थापना का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. उनकी जगह पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना पर तैनात प्रभाकर चौधरी को भेजा गया है. इसका मतलब है कि प्रभाकर चौधरी अब अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक होंगे.

जारी आदेश के मुताबिक झांसी में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बनाया गया है. गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सेनानायक सुधा सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया है. सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पद पर तैनाती दी गई है. पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है.

औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में सेनानायक के तौर पर भेजा गया है. महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस आयुक्त बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के पद पर तैनाती दी गई है. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.

गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार को पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया है. वहीं संभल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिजीत आर शंकर को पुलिस अधीक्षक औरैया बनाया गया है. अलीगढ़ ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है.

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी को गोरखपुर नगर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है, उनके अलावा अलीगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन को अलीगढ़ ग्रामीण में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button