उत्तर प्रदेशभारत

UP में तेज आंधी बारिश, गिर सकते हैं ओले… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | UP Weather Rain Bulandshahar Aligarh Sambhal Thunderstorm Alert-stwd

UP में तेज आंधी-बारिश, गिर सकते हैं ओले... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश का अलर्ट

दिल्ली में शुक्रवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बढ़ते तापमान में काफी गिरावट आई है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली के साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, अतरौली और अलीगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.

इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, संभल, सिंकदराबाद, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इन सभी इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 90 किलोमीटर प्रत घंटा की हो सकती है.

इन दिनों उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों की हारत खराब है. दिन के समय अधिकतम पारा 40 तक पहुंच रहा है. शुक्रवार को हुए मौसम में बदलाव के बाद अब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button