UP: मां बेटे को दबंगों ने पीटा फिर पुलिस ने 28 घंटे बैठाकर रखा, वीडियो वायरल | dabang beat mother and son in baliya crime news video goes viral up polic stwat


वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग एक व्यक्ति को बेरहमी से पिटते दिखाई दे रहे हैं. बेटे को पिटता देख जब मां बचाने आई तो दबंगों ने मां की भी पिटाई कर दी. घटना के बाद जब पीड़ित पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने गया तो पुलिस ने उसे ही थाने में बैठा लिया और आरोपियों को छोड़ दिया. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. घटना के बाद से मां और बटे सदमे में हैं और घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई और शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. व्यक्ति की पिटाई का वीडियो बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव का है.
क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में कुछ दबंग एक व्यक्ति को रस्सी से बांध कर बेरहमी से पीट रहे हैं. आरोपी उस युवक को कभी डंडे से तो कभी लात-घूसे से पिटाई कर रहे हैं. बेटे को बेरहमी से पिटता देख मां बचाने के लिए आगे आती है. वो एक आरोपी को पकड़ने की भी कोशिश करती है लेकिन आरोपी हाथ में नहीं आता. इसके बाद मां उसे बचाने के लिए उसके सामने खड़ी हो जाती है तो आरोपी मां की भी पिटाई कर देता है, जबकि दूसरा आरोपी युवक को नीचे जमीन पर बैठाकर रस्सी हाथ में पकड़कर खड़ा होता है. इस दौरान कोई पर्दे के पीछे से घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है.
क्या बताया पीड़ित ने?
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वो अपने घर पर था. इस दौरान कुछ लोग आए और उसे पकड़कर बाहर ले गए. उन लोगों ने युवक को रस्सी से बांध दिया और अंधाधुंध लात-घूसे और थप्पड़ बरसाने लगे. युवक के मुताबिक मामला जमीनी विवाद का है. उसने आगे बताया कि घटना के बाद वो पुलिस थाने भी गया लेकिन वहां पुलिस वालों ने उन आरोपियों को छोड़ दिया और उसे थाने में रोक लिया. करीब 28 घंटे बैठाने के बाद पुलिस ने युवक को जाने दिया.
ये भी पढ़ें
इस दौरान पुलिस ने उसे डांट-फटकार भी लगाई. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी मां को भी पीटकर घायल कर दिया है. घटना के बाद युवक और उसकी मां डरे हुए हैं. युवक ने कहा कि आज उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. वह घर का अकेला युवक है और ये आरोपी कब क्या कर देगें कुछ पता नहीं. युवक ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.
घटना के बाद मां है परेशान
पीड़ित की मां ने बताया कि बेटे को घर से कुछ लोग खींचते हुए बाहर ले गए. मुंह में कपड़ा ठूंस, रस्सी से बांध कर उसकी पिटाई करने लगे. जब वह बचाने गई तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. मां के मुताबिक ये युवक गांव के ही लड़के हैं. इन्होंने बेटे को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. घटना के बाद दुखी मां ने बताया कि उन लोगों के आगे-पीछे कोई नहीं है. ऐसे में कानून का सहारा लिया तो पुलिस ने उनके बेटे को ही 28 घंटे थाने में बैठा लिया और उन आरोपियों को छोड़ दिया.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. सिकन्दरपुर थाने के सीओ संतोष कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि जमुई के रहने वाले युवक ने चार युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट- मुकेश मिश्रा, बलिया)