UP: मथुरा में नामी अमोल पहलवान की हत्या, भरी पंचायत में गोलियों से भून डाला – Hindi News | Famous wrestler amol pahelwan shot dead in panchayat in mathura accused krishna arrested stwas


अमोल पहलवान (फाइल फोटो).
मथुरा जिले में शुक्रवार को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. यहां शहर के नामी पहलवान अमोल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या की ये पूरी वारदात एक भरी पंचायत में हुई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे. अमोल पहलवान की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह से जाम को खुलवाया. वहीं पुलिस ने आरोपी कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया.
अमोल पहलवान की हत्या की यह पूरी वारदात शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पैगाम गांव में घटी. शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर गांव में ही एक पंचायत हो रही थी. इसी पंचायत में नामी अमोल पहलवान भी आया हुआ था. देखते ही देखते पंचायत में गरमा-गरमी का माहौल बन गया और कृष्णा नाम के युवक ने अमोल पहलवान को गोली मार दी. मौके पर अमोल की मौत हो गई. अमोल की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.
SSP के आश्वासन पर खोला जाम
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमोल के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हुए. कुछ देर बाद SSP शैलेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत करने लगे. इस दौरान आक्रोश दिखा रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया. वहीं SSP शैलेश कुमार पांडे ने मृतक अमोल पहलवान के परिजनों ने बात की और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. SSP के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को हाईवे से हटाया.
आरोपी के पिता की हुई थी हत्या
जनवरी 2022 में ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा करते समय हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अमोल पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया गया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था और गांव में आराम से घूम रहा था. हालांकि रामवीर का बेटा कृष्णा बदले की आग से जल रहा था. वह एक मौके की तलाश में था, जिससे की अमोल की हत्या कर सके.
भरी पंचायत में अमोल पहलवान को मारी गोली
शुक्रवार को गांव में एक झगड़े को लेकर हो रही पंचायत हो रही थी. इसी पंचायत में अमोल और रामवीर का बेटा कृष्णा भी आया हुआ था. यहां पर कृष्णा को अमोल की हत्या करने का मौका सही लगा. फिर क्या था, कृष्णा ने भरी पंचायत में ही अमोल पहलवान को गोली मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक अमोल के परिजनों ने छाता में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. हालांकि बाद में आरोपी कृष्णा की गिरफ्तारी और SSP के आश्वासन के बाद जाम को खोला.