उत्तर प्रदेशभारत

UP: भाई के हाथ में अवैध तमंचा, खेल खेल में चली गोली बहन को जा लगी; मौत | Illegal pistol in brother’s hand, bullet fired while playing hit sister; Death In Uttar Pradesh’s Unnao

UP: भाई के हाथ में अवैध तमंचा, खेल-खेल में चली गोली बहन को जा लगी; मौत

कानपुर में खेल-खेल में चली गोली

यूपी के उन्नाव में घर में रखे अवैध तमंचे से एक किशोर खेल रहा था. किशोर के खेलते समय तमंचे से गोली चल गई और वह गोली पास में खड़ी उसकी बहन को लग गई. आनन-फानन में परिजन लड़की को लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. घटना सिटी कोतवाली के गर्दनखेड़ा की है. हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

उन्नाव के गर्दन खेड़ा बाईपास के पास रहने वाले भोलानाथ तिवारी का 11 साल का बेटा बुधवार की रात अवैध तमंचे से खेल रहा था. जिस कमरे में किशोर खेल रहा था उस कमरे में किशोर के पास उसकी बहन भी खड़ी हुई थी. तमंचे से खेलते समय अचानक गोली चल गई जो पास में खड़ी बहन की जांघ में लग गई.

एक लापरवाही ने ले ली जान

परिजनों को पता चला तो परिजन घायल लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. ज्यादा खून बहने की वजह से लड़की की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक घर में रखा ये अवैध तमंचा 312 बोर का था, जिससे किशोर खेल रहा था. लोग परेशान हैं. इस हादसे में एक छोटी सी लापरवाही से एक लड़की की जान चली गई.

गलती से दब गया ट्रिगर

लोगों का कहना है कि खेलते समय अचानक ट्रिगर दब गया जिसके चलते गोली चल गई. पुलिस मीडिया सेल की तरफ से बताया गया की लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि खेल-खेल में गोली चली और लड़की को लग गई जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई ज्यादा खून पहने की वजह से उसकी मौत हो गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button