उत्तर प्रदेशभारत

UP: प्लॉट पर हिंसा मामले में बिल्डर की सफाई, पूर्व विधायक बोले मैं तो उज्जैन में हूं | UP Bareilly Plot violence firing builder video clarification Pappu Girdhari name former MLA stwn

UP: प्लॉट पर हिंसा मामले में बिल्डर की सफाई, पूर्व विधायक बोले- मैं तो उज्जैन में हूं

बरेली में प्लॉट पर हिंसा के मामले में सामने आ रही सफाई

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्लॉट पर कब्जा करने का मामला अपराध से राजनीति की गलियों तक पहुंचता नजर आ रहा है. अब इस मामले में पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी का नाम भी सामने आ रहा है. पूरे मामले में आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने वीडियो जारी करके अपना पक्ष रखा है. इस वीडियो में राजीव राणा ने पप्पू गिरधारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पप्पू गिरधारी प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं.

आरोपी राजीव मीणा ने वीडियो जारी करके पप्पू गिरधारी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गिरधारी ही उस प्लॉट पर अपना कब्जा चाहते हैं. राजीव राणा ने दावा किया कि वह प्लॉट उनका ही है और वह कब्जा छुड़ाने के लिए गए भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि पप्पू गिरधारी ने प्लॉट पर अपने लोगों को कब्जा करने के लिए भेजा था. राजीव राणा ने आरोप लगाया कि पप्पू गिरधारी उससे प्लॉट छोड़ने के बदले में रंगदारी मांग रहे हैं.

राजीव ने वीडियो में सफाई देते हुए लिखा कि उनके कुछ लोग गोलीबारी के दौरान मौके पर थे, लेकिन गिरधारी के लोगों को देखकर वो लोग वहां से भाग गए. अगर वह नहीं भागते तो कई लोगों की हत्या हो सकती थी. राजीव राणा ने कहा कि वह इस मामले में निर्दोष हैं और वह एसएसपी से खुद मिलने चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पास विवादित प्लॉट की रजिस्ट्री भी है. इतना ही नहीं उनका प्लॉट बीडीए से स्वीकृत भी है. वीडियो में उन्होंने कहा कि पप्पू गिरधारी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

पूर्व विधायक का वीडियो आया सामने

इस मामले में शनिवार को पूर्व विधायक पप्पू भरतौल का नाम भी बार-बार सामने आ रहा था. फायरिंग, पथराव और आगजनी के मामले के बाद अब उन्होंने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. पप्पू भरतौल वीडियो में उज्जैन जंक्शन पर दिखाई दे रहे हैं. उन्हें वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. फायरिंग की घटना के बाद पप्पू भरतौल ने फेसबुक पर लिखा था कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उनका नाम एफआईआर में लिखा गया था.

क्या है मामला?

दरअसल शनिवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे थाना इज्जत नगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास पर कई करोड़ रुपयों के प्लॉट पर कब्जे को लेकर टाइल्स व्यापारी और बिल्डर के बीच बवाल हो गया. इस दौरान मौके पर जमकर पथराव किया गया, आगजनी की घटना का अंजाम दिया गया और ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए गए. करीब एक घंटे तक चले इस बवाल से रास्ते से आने-जाने वाले लोग और आस-पास रहने वाले लोग खौफजदा हो गए. हिंसा इतनी भीषण हो गई कि मामला बरेली से लखनऊ तक गूंज उठा. इस मामले में अभी तक इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं साथ ही मामले की बड़े स्तर पर जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button