उत्तर प्रदेशभारत

UP: पहले लव मैरिज फिर दूसरी शादी, पत्नी बच्चे की हत्या…रूह कंपा देगी मर्डर की कहानी | Agra crime news Husband murdered wife and child dead body threw in fh canal-stwma

UP: पहले लव मैरिज फिर दूसरी शादी, पत्नी-बच्चे की हत्या...रूह कंपा देगी मर्डर की कहानी

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने अपना नाम बदलकर पहले महिला को फंसाया फिर उससे शादी कर ली. शादी के बाद विवाद हुआ तो पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गई. बाद में पति ने दूसरी शादी कर ली. इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को हुई तो वह अपने बेटे के साथ उससे मिलने आ गई. पति ने दोनों को रास्ते से हटाने के लिए उनकी हत्या कर शवों को नहर में फेंक दिया. इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस के भी होश उड़ गए.

पुलिस को मृतक महिला का शव बरामद हो गया है. बच्चे के शव की तलाश की जा रही है. आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी ने महिला को गुमराह कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था. उसने महिला को अपना गलत नाम बताकर शादी की थी. दोहरे हत्याकांड का मुकदमा दर्ज किया गया है.

तीन साल पहले किया था प्रेम विवाह

आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी और डेढ़ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी. आरोपी ने दोनों के शवों को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. मृतका की बहन समीरन ने बताया कि उसकी बहन मुन्नी उर्फ जुमातन आगरा के बोदला ईंट मंडी में मजदूरी करती थी. तीन साल पहले उसकी मुलाकात सिंकन्दर थाना क्षेत्र के गांव अरसेना निवासी आरोपी ओमेन्द्र उर्फ आशिक से हुई. दोनों के बीच प्यार बड़ा और शादी कर ली. ओमेन्द्र ने मुन्नी को गुमराह करते हुए अपना नाम गलत बताया था.

ये भी पढ़ें

आरोपी ने कर ली थी दूसरी शादी

शादी के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. आए दिन झगड़े से तंग आकर डेढ़ साल पहले मुन्नी अपने बेटे को लेकर अपने मायके चली गई. इधर, ओमेन्द्र ने मुन्नी के जाने के बाद गांव में दूसरी शादी कर ली. ओमेन्द्र की दूसरी शादी की खबर मुन्नी को लग गई. उसने फोन पर ओमेन्द्र से बात कर वापस उसके पास आने की बात कही. ओमेन्द्र ने उसे बुला लिया. सोमवार को मुन्नी फिरोजाबाद जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ओमेन्द्र ने दोनों को रिसीव किया और अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया.

पत्नी व बेटे के शव को नहर में फेंका

ओमेन्द्र ने बताया कि वह मुन्नी और बच्चे को लेकर बाइक से उन्हें भरतपुर ले जा रहा था. वह उन्हें वहीं एक किराए के मकान में रखना चाहता था. मुन्नी उसके साथ गांव में ही रहने की जिद कर रही थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. ओमेन्द्र का कहना है कि झगड़े के दौरान उसका बच्चा चलती बाइक से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से मुन्नी ने हंगामा कर दिया. ओमेन्द्र ने गुस्से में दुपट्टे से मुन्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसने दोनों के शवों को फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के मंडी गुड़गु स्थित एफएच नहर में फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नहर से महिला का शव बरामद कर लिया. बच्चे का शव अभी मिला नहीं है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button