उत्तर प्रदेशभारत

UP: पति को हुआ शक, कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी के कर दिए कई टुकड़े | mahoba husband kills wife with axe after fight stwss

UP: पति को हुआ शक, कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी के कर दिए कई टुकड़े

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सात जन्मों की कसम खाना वाला ही जब हैवान बन जाए तो क्या? उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां पति अपनी पत्नी का काल बन गया. झगड़े के बाद पति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. पूरी वारदात रिवई गांव की है जहां 45 साल के कौशल्या श्रीवास की उसके ही पति पप्पू श्रीवास ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी पर शक करता था जिसके चलते दोनों के बीच घरेलू कलह होती रहती थी. दोनों के बीच बीते 15 दिनों से विवाद चल रहा था. आस-पास के लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि विवाद इतना बढ़ जाएगा कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी. पशु बाड़े में दिनदहाड़े काम करने के दौरान आक्रोशित पति ने पास में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करके पत्नी को लहूलुहान कर डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पत्नी की हत्या के पीछे की असल वजह विवाद ही था या नहीं.

ये भी पढ़ें – बैंक की गलती से खाते में आए 26 लाख रुपये, युवक ने निकाल ली पूरी रकमअब अधिकारी हैं परेशान

17 साल के बेटे ने बताई कहानी

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसे महिला का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए पति की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है. दंपति का एक बेटा सुजान भी है जिसकी उम्र 17 साल है. बेटे ने बताया कि मां और पिता के बीच घरेलू कलह को लेकर 15 दिनों से विवाद चल रहा था.

हत्या करके फरार हुआ आरोपी

जिस समय आरोपी पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया उसका बेटा स्कूल गया हुआ था. इस हादसे के बाद बेटा और परिवार के अन्य लोग सदमे में हैं. पुलिस अधीक्षक सत्यम ने कहा कि पति ने शक के चलते अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. इस पूरी घटना पर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है.

(इनपुट- विराग पचौरी/महोबा)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button