उत्तर प्रदेशभारत

UP: नवरात्रि में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, देवी देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी; आरोपी अरेस्ट | up sambhal young man arrested for indecent remarks on hindu gods goddesses stwas

UP: नवरात्रि में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी; आरोपी अरेस्ट

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.Image Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम अवधेश जाटव है. नवरात्रि में अवधेश ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जब यह पोस्ट लोगों ने देखी तो इसकी शिकायत संभल पुलिस से की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि मामला हजरतनगर गठी थाना क्षेत्र के बरही गांव का है. दीपक शर्मा ने अवधेश जाटव पुत्र देशराज के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत दी थी. दीपक शर्मा ने बताया कि इस समय पूरे देशभर में नवरात्रि का पर्व पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग नवरात्रि में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. दीपक ने अवधेश जाटव के फेसबुक पोस्ट का जिक्र करते हुए बताया कि अवधेश ने नवरात्रि में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट की है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

लोगों ने की शिकायत तो एक्टिव हुई पुलिस

दीपक शर्मा के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस और संभल जिले की पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की. लोगों ने टैग करते हुए लिखा कि अवधेश नाम का युवक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देवी-देवताओं पर ऐसी टिप्पणी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाए. पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने अवधेश पर कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अवधेश को गिरफ्तार कर लिया.

ASP ने दी मामले की जानकारी

एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि अवधेश निवासी बराही थाना हजरतनगर गढ़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. एएसपी ने कहा कि अगर इस तरह का कोई भी हो, उसको बख्शा नहीं जाएगा. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखे पुलिस पूरे प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से पुलिस एक्टिव है और नजर रख रही है. ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button