UP: ट्रैक्टर चालक ने मजदूर की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, फिर वहीं बो दिया आलू; कैसे हुआ खुलासा? | firozabad narakhi murder case Tractor driver killed laborer buried body field sowed potatoes-stwma


आलू के खेत से शव को निकालती पुलिस
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ट्रैक्टर चालक ने मजदूर की हत्या कर उसके शव को खेत में दफना दिया. आरोपी ने शव के ऊपर आलू की फसल बो दी. घटना का जब खुलासा हुआ तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक मजदूर युवक 19 अक्टूबर से गायब था. पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. युवक का शव बरामद होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया.
फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी इलाके के गांव सलेमपुर निवासी विनोद ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा कृष्ण 19 अक्टूबर को घर से आलू के खेत में बुबाई के लिए गया था. वह एक खेत पर ट्रैक्टर चालक सुमित के साथ आलू बो रहा था. देर रात तक कृष्ण अपने घर नही पहुंचा. परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन वह नही मिला. परिजनों ने कृष्ण के गायब होने की जानकारी नारखी पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर चालक सुमित से पूछताछ की. पुलिस ने जब सख्ती से सुमित से कृष्ण के बारे में पूछा तो उसने सब कुछ उगल दिया.
पहले खेत में दफनाया फिर बो दी आलू की फसल
सुमित ने पुलिस को बताया कि उसने कृष्ण की हत्या कर दी थी. वहीं कृष्ण के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने खेत में ही उसे दफना दिया. इतना ही नही शक न हो इसके लिए सुमित ने शव के ऊपर आलू की फसल बो दी. सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने शव को खेत से खुदवा कर निकलवाया. शव को जब निकाला गया तो सुमित की हैवानियत के सुबूत दिखाई दिए. कृष्ण का शव बुरी तरह से कटा हुआ था. जिसे देख लग रहा था उसे किसी धारदार चीज से काटा गया है. पुलिस ने आरोपी सुमित पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
(इनपुट-सचिन यादव)
यह भी पढ़ें: 5 रुपए तो देना पड़ेगा साहब बकाया मांगने पर सिपाहियों ने सब्जी वाले को पीटा