उत्तर प्रदेशभारत

UP: जय भीम का नारा क्यों लगाया? छात्रों ने 12th के स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा | UP Sambhal student beaten up by classmates for saying Jai Bhim Slogan stwn

UP: जय भीम का नारा क्यों लगाया? छात्रों ने 12th के स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा

संभल में छात्र के साथ मारपीट के बाद हंगामा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बनियाठेर थाना के सिकंदर गांव के रहने वाले 12वीं के छात्र विकास कुमाल ने अपनी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उसने भीमराव अंबेडकर पर भाषण दिया. भाषण के बाद छात्र ने जय भीम, जय भारत, जय भीम, जय भारत के नारे लगाए. स्कूल में दूसरे गुट के छात्रों ने जय भीम का नारा लगाने को लेकर विरोध किया.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब विकास गौतम स्कूल से घर जा रहा था तब रास्ते में घेर कर दो छात्रों ने नारे लगाने पर भला बुरा कहा और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. छात्र ने पूरी घटना अपने घर जाकर बताई. इसके बाद उसके परिजन और अन्य लोग इकट्ठा होकर थाना बनियाठेर के नरौली चौकी पर पहुंचे. ग्रामीणों और परिजानों ने चौकी में छात्र के साथ हुई मारपीट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने दोनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बनियाठेर थाना क्षेत्र के सिकंदर गांव में रहने वाले छात्र विकास कुमार के साथ जय भीम के नारे लगाने के बाद हुई मारपीट की घटना से पूरे गांव और परिजनों में रोष है. इस मामले में चंदौसी के सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र विकास गौतम की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

दो लोगों के खिलाफ मुकदमा थाना बनिया ठेर में किया गया. जिसमें छात्र राजकुमार और अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 323, 505, 506 और 3(1)d, के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दोनों आरोपी छात्र फिलहाल दोनों आरोपी अभी फरार हैं इधर पूरी तरीके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button