उत्तर प्रदेशभारत

UP: गुटखा थूकने से किया मना तो दबंगों ने घेर लिया घर, कर दी कुटाई | barabanki crime refused spit Gutkha pan masala bullies surrounded house beat-stwma

UP: गुटखा थूकने से किया मना तो दबंगों ने घेर लिया घर, कर दी कुटाई

गुटखा थूकने से मना करने पर दबंगों की भीड़ ने महिला का घर घेर लिया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला को अपनी छत पर गुटखा थूकने से मना करना भारी पड़ गया. दबंग आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट कर दी. डरकर महिला जब अपने घर में घुस गई तो दबंगों ने उसका घर घेर लिया. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 7 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कानून गोयन का है. यहां की रहने वाली पीड़ित महिला सुशीला देवी ने बताया कि उसके पड़ोस मनोज कुरील रहता है. आरोप है कि मनोज और उसका बेटा रोजाना पान मसाला खाकर उसकी छत पर थूकते हैं. दीपावली की रात में आरोपी मनोज और उसके बेटा बार-बार उसकी छत पर गुटखा खाकर थूक रहा था.

दबंग ने कर दी महिला की पिटाई

पीड़िता ने जब गुटखा थूकने का विरोध किया तो मनोज ने उसके साथ गाली-गलौच कर दी. आरोपी ने महिला के बेटे मोनू यादव की भी मारपीट की. आरोप है कि पीड़िता की बेटियों के साथ में भी अभद्रता की गई. दबंग द्वारा की गई मारपीट से पीड़िता डर गई. उसने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया. और घर के अंदर ही रही. दबंग आरोपी यहीं नहीं रुका उसने अपने साथियों के साथ महिला के घर को घेर लिया. किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

दबंगों की भीड़ ने घेर लिया घर

वायरल वीडियो में 2 दर्जन से अधिक आरोपी महिला को घेरे हुए हैं. आरोपी महिला के घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक आरोपी महिला के दरवाजे पर पत्थर मार रहा है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू हैं या नहीं, कराएं DNA टेस्ट:कशिश वारसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button