उत्तर प्रदेशभारत

UP: गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और ‘वो’… जंगल में मिली युवक की लाश, रूह कंपा देगी मर्डर की कहानी | Budaun Girlfriend with boyfriend murder second lover body sack threw in bareilly forest-stwd

UP: गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और 'वो'... जंगल में मिली युवक की लाश, रूह कंपा देगी मर्डर की कहानी

पुलिस ने जंगल से बरामद किया शव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सिविल लाइन थाना इलाके में 6 दिन से लापता किराना व्यापारी की हत्या कर दी गई. किराना व्यापारी शिवाशु गौतम के शव को बोरे में बंद कर बरेली के सुभाष नगर के जंगल मे फेंका दिया गया. 5 दिन तक शिवाशु गौतम के परिजन सिविल लाइन थाना पुलिस से तलाश करने की गुहार लगाते रहे. मगर कोई कार्रवाई न करते हुए परिजनों को टरकाते रहे. मृतक के परिजनों ने थाने में पहुंच कर जब हंगामा किया तब पुलिस की नींद खुली और कॉल डिटेल के बाद तलाशी अभियान शुरू किया.

कॉल डिटेल के आधार पर और प्रेमिका की निशानदेही पर बरेली के सुभाष नगर के जंगल में शव मिला. बरेली थाना पुलिस ने शव को बरामद करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बरेली के सीओ संदीप सिंह का कहना है की शव को बरामद कर लिया गया है. बदायूं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दोस्त ने फोन कर दावत पर बुलाया

दरअसल, यूपी के बदायूं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा चौकी क्षेत्र के रहने वाले बबलू जो की बिजली विभाग में लाइनमैन का प्राइवेट तौर पर काम करते हैं. बबलू के 3 बेटों में से बीच वाले बेटे शिवाशु गौतम जो कि किराना व्यपारी था. 2 अप्रैल को उसके दोस्त सनी कश्यप ने फोन करके दावत के लिए बुलाया था. जब रात को बेटा घर नहीं आया तो परिजनों ने अगले दिन पुलिस में गुम होने की सूचना दी.

ये भी पढ़ें

प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला शव

पुलिस ने मामले की कार्रवाई न करते हुए लापता बेटे को परिजनों से खुद ढूंढने को कहा और उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. जब परिजनों ने पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर हंगामा थाने में किया तब पुलिस जगी. पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया. इस आधार पर एक लड़की का नाम सामने आया. इस निशानादेही पर मृतक शिवाशु गौतम का शव बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ी नाथ के जंगल से बरामद किया गया. शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद करके फेंका गया था. शव में से बदबू आ रही थी. आशंका है हत्या पहले ही कर दी गई थी.

प्रेमिका ने इस तरह अपनी जाल में फंसाया

यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस कहानी में एक प्रेमिका और दो प्रेमी हैं. प्रेमिका ने दो प्रेमियों को अपने जाल में फंसाया. जब प्रेमिका को एक प्रेमी शिवाशु गौतम पंसद नहीं आया या उससे जी भर जाने के बाद दूसरे प्रेमी सनी कश्यप से मिलकर प्रेमिका तनु ने मिलकर पहले प्रेमी शिवाशु गौतम को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. शिवाशु को फोन करके बुलाया और हत्या कर बोरे में बंद कर शव को बरेली में फेंक दिया.

बरेली में किराए के मकान में रहती है आरोपी प्रेमिका

हत्या की वारदात कैसे और कितने समय पहले हुई? यह खुलासा अब पुलिस को करना है. प्रेमिका तनु पुलिस के कब्जे में है. अपना राज पुलिस के सामने खोलना है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस पूरी कहानी को कैसे बताती है. मृतक शिवाशु और सनी आपस में गहरे दोस्त थे. सूत्रों ने बताया कि प्रेमिका बरेली में किराये के मकान रहती है. दो दिन पहले ही उसने अपना पता बदल कर सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मणिनाथ पर आ गई. उसने अपना पता इसलिए बदला लिया ताकि कोई उसे पर शक ना कर सके.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button