UP: सास ससुर से मिलने गई थी महिला टीचर, चोरों ने ताले तोड़े, 50 लाख उड़ाए | UP Kannauj lady teacher home thieves stolen 50 lakh jewelry and cash stwn


जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसी घटना हुई है जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. महज 13 मिनट में दो शातिर चोरों ने 50 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है जहां महिला टीचर अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. टीचर अपने दूसरे घर सास-ससुर से मिलने गईं थीं. जिसके चलते रात में घर सूना था, बस इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवरात और लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया है. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे के पास नसरापुर मोहल्ला का है. यहां अध्यापिका प्रिया अवस्थी शनिवार की सुबह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने सास ससुर से मिलने गांव वाले घर गंधरा पुर गई थी. इसी का फायदा उठाकर देर रात दो अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए. चोरों सिर्फ 13 मिनट में घर के अंदर घुसे और अलमारी के ताले तोड़ कर 01 लाख 80 हजार रुपए नकद और कीमती जेवर चुरा कर ले गए. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं.
शनिवार की सुबह जब महिला टीचर के ससुर घर पहुंचे तो मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में घर में घुस कर देखा तो घर में रखा सारा सामान फैला पड़ा था. उन्होंने चोरी की सूचना घर के सदस्यो को दी. प्रिया ने चोरों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित महिला शिक्षक ने बताया उनके पति सीआरपीएफ में दिल्ली में तैनात हैं. वह अपने बच्चों के साथ यहां पर रहती हैं. अपने सास-ससुर से मिलने उनके घर गई थीं. इसके बाद सुबह आकर देखा तो ताले टूटे हुए थे.
महिला ने बताया कि घटना रात करीब 11:15 से 11:30 के बीच की है. जिस घर में चोरी हुई है वह पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर है. इतनी बड़ी चोरी की वारदात के बाद इलाके में रह रहे लोगों के अंदर भय का माहौल है. कन्नौज कोतवाली प्रभारी दिग्विजय सिंह का कहना है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.