लाइफस्टाइल

Hair Washing Rules Know Right Way To Apply Shampoo Why Oil Should Applied Before Hair Wash

Best Hair Wash Tips: क्या आप जानते हैं कि शैंपू को इस्तेमाल करने का भी एक सही तरीका होता है? वैसे तो ज्यादातर लोग शैंपू को डायरेक्ट गीले बालों में लगाते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सूखे बालों में पहले शैंपू लगाते हैं और फिर पानी से सिर को गीला करते हैं. बालों को धोते समय अधिकतर लोग यही तरीका अपनाते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शैंपू लगाने के ये दोनों ही तरीके गलत हैं और आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखना चाहती हैं तो शैंपू लगाने के सही तरीके के बारे में जरूर जान लें.

पॉपुलर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने शैंपू लगाने के सही तरीके के बारे में बताया है और यह भी कहा है कि अगर आप यह तरीका अपनाएंगे तो आपके बाल स्वस्थ और चमकदार हो जाएंगे. आइए जानते हैं बालों में शैंपू करने का सही तरीका क्या है.

शैंपू लगाने का क्या है सही तरीका?

जावेद कहते हैं कि बालों में शैंपू को डायरेक्ट लगाने के बजाय आपको इसे पहले पानी में मिलाना चाहिए और फिर इसे बालों में लगाना चाहिए. आपको सबसे पहले मग में थोड़ा सा पानी लेना है और फिर इसमें जरूरत के मुताबिक शैंपू घोलना है. फिर इसी घोल को बालों पर लगाना है और सिर धो लेना है. शैंपू को डायरेक्ट अप्लाई करने से बाल तुरंत शैंपू में मौजूद केमिकल्स और एक्टिव कंपाउंड्स के कॉन्टैक्ट में आ जाते हैं, जिनकी वजह से इनके डैमेज होने की संभावाना पैदा हो जाती है. 

बाल धोने से पहले तेल लगाना जरूरी

यह हमेशा से कहा जाता रहा है कि धोने से पहले बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए. हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का भी यही कहना है कि सिर धोने से 10 मिनट पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं और मसाज करें. दरअसल तेल लगाने से शैंपू में मौजूद केमिकल्स आपके बालों पर उतना बुरा असर नहीं डालते. इससे आपके बाल चमकदार और सॉफ्ट हो जाते हैं. बालों का रूखापन दूर हो जाता है और ये डैमेज होने से भी बचे रहते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: गर्मी में डेनिम पहनने की कभी न करें गलती, वरना हो जाएंगी ये खतरनाक बीमारियां

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button