मनोरंजन

Tom Cruise Attempts Most Dangerous Stunt On Motorcycle For Mission Impossible 7 Watch Here

Tom Cruise Most Dangerous Stunt: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. एक्टर ने फिलहाल अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अब तक के सबसे खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस को यकीन हो जाएगा कि ये वीएफएक्स (VFX) नहीं बल्कि रियल का एक्शन स्टंट हैं. 

रोमांच से भरा है BTS वीडियो 
अपनी फिल्मों में  जानलेवा एक्शन करने वाले टॉम क्रूज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज के सातवें पार्ट में नजर आएंगे. इस स्टंट सीन में एक्टर पहाड़ी से मोटरसाइकिल से हवा में कूदते नजर आ रहे हैं. फिल्म से जुड़ा नया वीडियो BTS फुटेज रोमांच से भरा है. वीडियो में टॉम दर्शकों से स्टंट के बारे बात करते नजर आ रहे हैं. एक रैंप के शॉट के साथ वीडियो शुरू होता है, “यह अब तक की सबसे खतरनाक चीज है जिसे हमने कभी ट्राई नहीं किया है. हम एक चट्टान से बेस जंप में मोटरसाइकिल की छलांग लगने वाले हैं मैं बचपन से ही ऐसा करना चाहता था.” 

70-80 फीट से एक्टर ने लगाई छलांग 
निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वैरी भी एक्टर के साथ स्टंट फिल्माते दिख रहे हैं. वहीं टॉम स्टंट की पूरी तैयारी करते दिख रहे हैं. निर्देशक क्रिस्टोफर बताते नजर आ रहे हैं, इस स्टंट की तैयारी के लिए टॉम ने बेस जंपिंग और कैनोपी ट्रेनिंग ली थी. शॉट्स में एक्टर को एक्सपर्ट्स के साथ हवाई जहाज़ से कूदते हुए दिखाया गया है. साथ ही स्टंट करने टॉम के लिए मोटोक्रॉस ट्रैक बनाया और वह आसानी से 70-80 फीट टेबल टॉप पर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. 

टॉप क्रूज ने ली खतरनाक ट्रेनिंग 
निर्देशक क्रिस्टोफर कहते हैं, “एक्टर का खुद से स्टंट करना चुनौतियों से भरा होता है. दूसरा इसे सही एंगल से फिल्माने के लिए एक कैमरा लगाना है. स्टंट क्रू मेंबर बताते नजर आ रहे हैं कि, स्टंट की तैयारी के लिए टॉम ने 500 स्काईडाइव और 13,000 मोटोक्रॉस जंप किए थे. इसके बाद उन्होंने टॉम के लिए इंग्लैंड में एक रेप्लिका रैंप भी बनाया है, ताकि मोटरसाइकल जंप का अनुकरण किया जा सके और वास्तविक स्टंट को फिल्माने के लिए नॉर्वे जाने से पहले इसे प्राप्त किया जा सके.

‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी, इसके बाद 2024 में डेड रेकनिंग पार्ट 2 आएगी जिसमें टॉम इस सीरीज को खत्म कर सकते हैं. बता दें कि, मिशन इम्पॉसिबल क सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी बै जो 1996 से चल रही है. हर सीरीज में टॉम क्रूज ने ही लीड रोल प्ले किया है. 

यह भी पढ़ें- 25 साल बाद जेम्स कैमरून ने खोला ‘Titanic’ का चौंकाने वाला राज़! Rose और Jack की मौत से जुड़ी है कहानी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button