उत्तर प्रदेशभारत

UP: शावर लेते Video भेजो, सिक्स पैक देखना है… जब अफसर को महिला का आया फोन | Gorakhpur- Honeytrap with officer-woman demanded send video-STWR

UP: शावर लेते Video भेजो, सिक्स पैक देखना है... जब अफसर को महिला का आया फोन

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई. अधिकारी से एक महिला की ओर से बार-बार पैसों की डिमांड की जा रही थी. अब अधिकारी ने पुलिस से शिकायत की है. अधिकारी का नाम उपेंद्र सिंह है, वह आबकारी विभाग में तैनात हैं. इस संबंध में एसपी ने बताया कि खोराबार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उपेंद्र खोराबार थाना क्षेत्र के सहारा इस्टेट में रहते हैं. वैसे वह सीतापुर के निवासी हैं. उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिन पहले मुझे एक महिला का फोन आया. महिला ने बताया कि वह टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में काम करती है. मैंने पूछा कि मेरा नंबर कैसे मिला तो उसने बताया कि आप अक्सर यात्रा पर जाते हैं. इस वजह से आपका नंबर मेरे पास है. महिला ने अपना नाम जागृति सचान बताया. इसके बाद उसने कई बार फोन किया.

अधिकारी से मांग रही थी 25000 रुपये

उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक बार महिला ने जब फोन किया तो मैंने उसे बताया कि मैं जिम में हूं तो उसने कहा कि आप बहुत हेल्थ कांसस हैं. जब आप शावर लीजिएगा तो अपना एक वीडियो बनाकर मेरे पास भेज दीजिएगा, ताकि आपकी सिक्स पैक देख सकूं. इसके लिए मैंने उसे मना कर दिया. कुछ दिन के बाद उसने फिर फोन किया और 25000 रुपये उधार मांगने लगी. बोली, अभी हमारी सैलरी नहीं आई है. आते ही मैं उसे वापस कर दूंगी. मैंने मना किया तो कही कोई बात नहीं.

उपेंद्र के मुताबिक, बीते 10 जून को भी उसने फोन किया और कहां कि मुझे काम के सिलसिले में नेपाल जाना पड़ रहा है. मैं गोरखपुर के रास्ते ही आऊंगी. आप मुझसे मिल लीजिए. मैंने मना किया, उसके दो दिन बाद एक शख्स का और फोन आया, उसने कहा कि मैं पत्रकार हूं. आपकी रंगीनियों के विषय में जान रहा हूं. आप बदनाम हो जाएंगे. आप उस महिला को 200000 रुपये भेज दीजिए. अन्यथा आपकी बातचीत का ऑडियो वायरल हो जाएगा और आप कहीं के नहीं रहेंगे. उसके बाद पत्रकार बने व्यक्ति ने रिकॉर्डिंग मुझे सुनाई.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर खोराबार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button