पटना: सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत | Four laborers died due to suffocation sewer tank Patna Bihar News stwash

बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ इलाके में बुधवार को एक घटना में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बाढ़ इलाके के पुराई बाग की बतायी जा रही है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मची हुई है. कुछ लोग सीवर टैंक की शटरिंग को खोलने का काम कर रहे थे. अचनाक शटरिंग गिरने से कई मजदूर टैंक के अंदर ही फंस गए. जिसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. किसी तरह घटना की जानकारी अन्य लोगों हुई और वो मदूर को निकालने की कोशिश करने लगे. मजदूर के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया. इसके तुरंत बाद मौके पर प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस से मजदूरों के अस्पताल भेजा गया. साथ ही अंदर फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया. लेकिन दुर्भाग्य से प्रशासनिक की सारी कवायद धरी की धरी रह गयी. प्रशासनिक कोशिश के बाद भी चारों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश है. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अगर समय रहते मजदूरों को बाहर निकाल गया होता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.
सांस नहीं मिलने से हुई थे बेहोश
मजदूरों के अंदर फंसे होने की सूचना मिलने के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गयी और मौके पर बडी संख्या में मजदूर फंस गये. जानकारी के अनुसार इन सभी मजदूरों को टंकी के अंदर सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के लोगों ने कहा कि सूचना में देरी होने से मजदूर काफी देर तक अंदर ही फंसे रहे.
ये भी पढ़ें
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
दरअसल जब इन मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद जब टंकी से निकाला गया तो सभी मजदूर अचेत अवस्था में थे. सभी मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने सभी मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों की हालत रो-रोकर बुरी हो गयी. बताया जा रहा है कि टंकी अभी नवनिर्मित ही थी.