खेल

Asian Games 2023 Indian Men’s And Women’s Squad Update Before Tournament Akash Deep Pooja Vastrakar Shivam Mavi And Anjali Sarvani

India’s Men And Women Squad Update For Asian Games 2023: चाइना के हांग्जो में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड में बड़े बदलाव हुए हैं. खिलाड़ियों की इंजरी बदलावों का कराण बनी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बदलाव के बाद अपडेटेड स्क्वाड अनाउंस कर दिए हैं. पुरुष टीम में आकाश दीप टीम से जुड़े हैं. वहीं महिला टीम में स्टैंडबॉय खिलाड़ी रहीं पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल कर लिया गया है. 

पुरुष टीम के तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी बैक इंजरी के चलते एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. मावी की जगह आकाश दीप को टीम का हिस्सा बनाया गया है. एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट कॉम्पीटिशन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पुरुष टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. वहीं महिला टीम की कमान मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी. 

एशियन गेम्स के लिए पुरुष भारतीय स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप. 

स्टैंडबॉय खिलाड़ी 

यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन. 

इसके अलावा महिला टीम की दाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ अंजलि सरवानी को घुटने में चोट लगी और उनकी जगह स्टैंडबॉय लिस्ट का हिस्सा रहीं पूजा वस्त्राकर को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट कॉम्पीटिशन 19 से 28 सितंबर के बीच टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.  

एशियन गेम्स के लिए महिला भारतीय स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर. 

स्टैंडबॉय खिलाड़ी

हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल बाहर हुए, इस खिलाड़ी ने रिप्लेस किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button