UP में 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, अब ‘गुरु गोरखनाथ धाम’ के नाम से जाना जाएगा अमेठी का जायस – Hindi News | Names of 8 railway stations including akbarganj changed in uttar pradesh stwas


जायस रेलवे स्टेशन अब गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.
उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि जिन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया, उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं. ये आदेश इंडियन रेलवे की तरफ से गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद जारी किया गया.
अमेठी के जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम रखा गया है. वहीं कासिमपुर हॉल्ट का नाम अब जायस सिटी होगा. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम होगा. बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस होगा. मिसरौली का नाम मां कालिकन धाम होगा. निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी होगा. वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा और अकबरगंज का नाम मां अहोरवा भवानी धाम होगा.
कैसे बदले जाते हैं रेलवे स्टेशनों के नाम?
जब भी किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलना होता है तो राज्य सरकार इसकी मंजूरी लेने के लिए नोडल मंत्रालय और गृह मंत्रालय के पास अपना प्रस्ताव भेजती है. गृह मंत्रालय इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी देने से पहले रेल मंत्रालय से भी राय सलाह लेता है. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि पुराने नाम के बदले जिस नए नाम की मंजूरी दी जा रही है, उस नाम से कोई और रेलवे स्टेशन देश में मौजूद तो नहीं है.
पूर्व सांसद ने की थी नाम बदलने की पहल
अमेठी जिले के इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद रहीं स्मृति ईरानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. स्मृति ईरानी ने ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज कर अनुरोध किया था. उनके अनुरोध के बाद इन आठों रेलवे स्टेशनों का नाम स्थानीय पौराणिक स्थलों एवं महापुरुषों के नाम पर रखे जाने की पहल उत्तर रेलवे द्वारा की गई थी.
नए नाम का अल्फा कोड
- जायस सिटी का अल्फा कोड- JAIC
- गुरु गोरखनाथ धाम का अल्फा कोड- GUGD
- स्वामी परमहंस का अल्फा कोड- SWPS
- मां कालिकन धाम का अल्फा कोड- MKDM
- महाराजा बिजली पासी का अल्फा कोड- MBLP
- मां अहोरवा भवानी धाम का अल्फा कोड- MABM
- अमर शहीद भाले सुल्तान का अल्फा कोड- ASBS
- तपेश्वरनाथ धाम का अल्फा कोड- THWM
खबर अपडेट की जा रही है.