UP में होली पर घर जाने के लिए मिलेंगी 300 से ज्यादा बसें, यहां जानें किस रूट पर चलेंगी | More than 300 buses will be available to go home on Holi in UP, know here on which route it will run


होली पर घर जाने के लिए मिलेंगी 300 से ज्यादा बसें
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी रोडवेज अब होली के लिए तीन सौ से ज्यादा बसें चलाएगी. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सीएम योगी के शहर गोरखपुर के बीच सर्वाधिक तौर पर ये बसें चलेंगी. इसके अलावा रोडवेज के संविदा कर्मचारियों की होली भी इस बार यादगार होगी. कर्मियों को अतिरिक्त पैसा कमाने का अवसर देगी यूपी रोडवेज.
रंगों के त्योहार होली पर ऑफिस से लोगों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इस बार सरकार ने उठाई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. काशी से गोरखपुर, दिल्ली, शक्तिनगर के साथ कुल 314 बसें जनता को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा रही हैं. सरकार इस सेवा के लिए अपने कर्मचारियों को अच्छा इंसेंटिव भी देगी.
गोरखपुर के लिए चलेंगी सर्वाधिक 52 बसें
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि त्योहार के बाद लोग वापस भी लौटेंगे लिहाजा यात्री बसों की सेवा 22 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगी. इसे देखते हुए त्योहार पर 314 बसों का संचालन होगा. 160 अतिरिक्त बसें होली को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी. सबसे ज्यादा वाराणसी से गोरखपुर 52 बसें, वाराणसी से लखनऊ 31 बस और गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर के लिए 25 बसों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा कुछ रूटों पर जरूरत के हिसाब से एक से ज्यादा चक्कर भी लगाए जा रहे हैं. इसके लिए वाराणसी कैंट बस स्टेशन पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. बसों के बारे में जानकारी लेने के लिए आप वाराणसी कैंट बस स्टेशन के कंट्रोल रूम के नंबर 8726005897 पर कॉल कर सकते हैं.
पहली अप्रैल तक चलेगी विशेष सेवा
हर कोई होली का रंग अपने आंगन में खेलना चाहता है. इसके लिए पूर्व से पश्चिम तक के यात्रियों को प्रदेश सरकार अपने घरों तक पंहुचा रही है. लिहाजा त्योहारों में बस की संख्या लगभग दोगुनी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक होली के मौके पर रोडवेज कर्मचारियों के लिए विशेष इंसेंटिव योजना भी शुरू की गई है. यह योजना खास तौर पर चालकों और परिचालकों के लिए है.
रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कर्मचारियों को 11 दिन चलने पर 4400 रुपए मिलेंगे. 300 किमी हर दिन बस चलाने पर एक साथ 3,500 रुपए अलग से मिलेंगे. संविदा और आउटसोर्स ड्राइवर को इस तय मानक से ज्यादा किलोमीटर तक बस चलाने पर अतिरिक्त कमाई के रूप से 55 पैसे प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाएगा. ऐसे ही वर्कशॉप के कर्मचारियों को अतिरिक्त सेवा देने पर अलग से आय के रूप में 11 दिनों में 1800 रुपये और 10 दिनों में 1500 रुपये मिलेंगे.
रूट व बसों का संचालन
क्रमांक – मार्ग का नाम – वर्तमान संचालित सेवा – अतिरिक्त सेवा
1. गाजीपुर-दिल्ली 00 01
2. जौनपुर-दिल्ली 00 02
3. वाराणसी-लखनऊ 41 31
4. वाराणसी-कानपुर 18 08
5. वाराणसी-गोरखपुर 39 52
6. वाराणसी- बैठन 10 10
7. जौनपुर-गोरखपुर- प्रयागराज 08 08
8. जौनपुर-कानपुर 14 10
9. गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर 13 25
10. गाजीपुर-गोरखपुर 05 08
11. शक्तिनगर लखनऊ 02 03
12. शक्तिनगर-कानपुर 01 02
रिपोर्ट- अमित सिंह /वाराणसी