उत्तर प्रदेशभारत

UP में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार! सपा को 50 52 तो कांग्रेस की झोली में आ सकती हैं 18 20 सीटें | India Alliance Seat sharing UP formula ready SP 50 52 seats Congress 18 20 RLD

UP में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार! सपा को 50-52 तो कांग्रेस की झोली में आ सकती हैं 18-20 सीटें

राहुल गांधी,मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव

कई दिनों के इंतजार के बाद भी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बंटवारे पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई, लेकिन सीटों के बंटवारे का फॉमूला लगभग तय हो गया है. यूपी की 80 सीटों में किस पार्टी को कितनी सीट मिली. इसका औपचारिक ऐलान अब 15 तारीख के बाद ही हो पाएगा, लेकिन ये तय हो गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. बस औपचारिकता बाकी है.

बता दें कि शुक्रवार को सीट शेयरिंग पर मंथन करने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं की बैठक तय थी, लेकिन मीटिंग टल गई. कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि गुजरात के प्रभारी मुकुल वासनिक और यूपी के प्रभारी अविनाश पांडे शुक्रवार कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में व्यस्त हैं. शनिवार को दोनों इम्फाल जा रहे हैं, जिसकी वजह से आज और कल बैठक संभव नहीं है.

हालांकि समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने मीटिंग कैंसिल होने की दूसरी वजह बताई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीट बंटवारे पर कांग्रेस ने अपना होमवर्क नहीं किया था. यूपी के कांग्रेस नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर तैयारी नहीं की थी. इसी वजह से बैठक टली, अब दोनों पार्टियों के नेताओं की बैठक 15 जनवरी के बाद होगी.

ये भी पढ़ें

सीटों के बंटवारे का फॉमूला तय

यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में कई दिनों की माथापच्ची के बाद ऐसा लग रहा है कि सीटों को लेकर बात बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी को यूपी में 50 से 52 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को यूपी में 18 से 20 सीटें मिल सकती हैं. इनके अलावा पांच सीट जयंत चौधरी की आरएलडी को मिल सकती है. बची हुई सीटों का बंटवारा केशव देव मौर्य के महान दल, चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी और टीएमसी के बीच किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक महान दल को एक सीट, भीम आर्मी को एक सीट और टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी के लिए एक सीट दी जा सकती है. ओपी राजभर अभी एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर ओपी राजभर गठबंधन का हिस्सा बनते हैं, तो उन्हें दो से तीन सीटें दी जाएंगी.

ओपी राजभर की पार्टी ने विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन पिछले साल जुलाई में वो समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर एनडीए का हिस्सा बन गए थे.

मायावती पर लटका है मामला

यूपी में सीट शेयरिंग फाइनल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने एक पैनल बनाया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर पैनल के बारे में जानकारी दी. सीट बंटवारा फाइनल करने के लिए पैनल में पांच नेताओं को रखा गया है. पैनल में समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव शामिल हैं. इनके अलावा पैनल में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली, विधायक लालजी वर्मा, संग्राम सिंह यादव और उदयवीर सिंह शामिल हैं.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे में हो रही देरी की एक वजह मायावती भी हैं. कांग्रेस का एक धड़ा मायावती से गठबंधन करने के पक्ष में है. इसे लेकर कांग्रेस के कई नेता खुलकर बोल चुके हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी खुलकर मायावती को गठबंधन में शामिल करने का विरोध कर रही है. कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को फिर मायावती को गठबंधन में शामिल करने की हिमायत की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button