UP में सपा सरकार आई तो निषादों को मिलेगी मुफ्त नाव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया वादा


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निषाद समुदाय पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के लोगों को उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. उन्हें मुफ्त नावें दी जाएं. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जैसे हमने लैपटॉप मुहैया कराए, वैसे ही मुफ्त उन्हें नावें उपलब्ध कराई जाएंगी.
सपा मुखिया ने कहा, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि निषाद समुदाय को उचित सहायता दी जाए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार निषाद समुदाय की उपेक्षा करती रही है. अगर 2027 में सपा की सरकार आई तो हम मुफ्त नावों की व्यवस्था करेंगे.
अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ते टकराव का मुद्दा एक बार फिर उठाया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी और योगी सरकार के बीच एक राजनीतिक संघर्ष चल रहा है. इन दोनों सरकारों की खींचतान का खामियाजा आम लोगों और निषाद समुदाय को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारों की दिलचस्पी जनता की सेवा में नहीं सिर्फ राजनीति में है.
निषाद समुदाय की आजीविका का मुख्य साधन
सपा मुखिया ने कहा कि निषाद समुदाय की आजीविका का मुख्य साधन नाव है. इसलिए उन्हें नाव और अन्य संसाधनों की कमी को लेकर संघर्ष नहीं करना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है की वो निषाद समुदाय को सभी संसाधन मुहैया कराए जाएं. अखिलेश यादव का यह बयान निषाद समुदाय के साथ सपा के बढ़ते जुड़ाव को दिखाता है. निषाद समुदाय उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका निभाता है, और सपा इसे मजबूत आधार बनाने की कोशिश कर रही है.