उत्तर प्रदेशभारत

UP: मां बहन ने लगाई फांसी, पिता भाई लापता… बेटे पर था लड़की भगाने का आरोप | Badaun mother sister hanged themselves father brother missing family devastated young man eloped girl-stwma

UP: मां-बहन ने लगाई फांसी, पिता-भाई लापता... बेटे पर था लड़की भगाने का आरोप

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी

उत्तर प्रदेश के बदायूं से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग लड़की भगाकर ले जाने से आरोपी का पूरा परिवार तबाह हो गया. बदनामी के डर से उसकी मां और बहन फांसी पर झूल गईं. वहीं, आरोपी का पिता और भाई घर से लापता हैं. उधर मां-बेटी के फंदे पर झूलते मिले शवों से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मां-बेटी की फांसी को सुसाइड मान रही है.

बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के बैरमई बुजुर्ग गांव में सोमवार रात कुसुम और उसकी बेटी मोनी का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला. दोनों मां-बेटी घर पर अकेली थी. मोहल्ले वालों के मुताबिक, तीन दिन पहले महिला का बड़ा बेटा पड़ोस की नाबालिग लड़की को ले गया था. इस संबंध में महिला के छोटे बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज थी. तब से महिला का छोटा बेटा भी लापता है. रविवार को उसका पति भी कहीं चला गया.

बड़ा बेटा ले गया था नाबालिग लड़की

कुसुम पत्नी राधेश्याम उर्फ नेकसू की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. मोनी उसकी सबसे छोटी बेटी थी. 3 नवंबर को उसका बड़ा बेटा विशाल पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को ले गया था. लड़की के परिजनों का आरोप था कि लड़की अपने घर से 90 हजार रुपये और सोने के कुंडल व पाजेब भी ले गई थी. इस संबंध में किशोरी के पिता ने विशाल के साथ-साथ महिला के छोटे बेटे अंकित के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद से महिला का परिवार तितर-बितर हो गया था.

फांसी के फंदे पर झूल गईं मां-बेटी

एफआईआर दर्ज होने के बाद अंकित भी लापता हो गया था. रविवार से राधेश्याम का भी पता नहीं चल रहा था. इसके बाद से कुसुम काफी परेशान थी. रात तक दोनों के घर से न निकलने पर पड़ोस के लोगों ने घर में झांककर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटके हुए थे. पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर सीओ चंद्रपाल सिंह और इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए. उन्होंने सिपाहियों की मदद से दोनों मां-बेटी के शवों को फंदे से उतरवाया. पुलिस दोनों की मौत को आत्महत्या मान रही है.

(इनपुट-अंकुर पाठक)

यह भी पढ़ें: होटल के अंदर पहुंचा कपल, कमरे से आने लगी चीखने की आवाज; खून से लथपथ मिले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button