उत्तर प्रदेशभारत

UP: बारिश का मजा लेने हाईवे पर आए… वाहन ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत | Moradabad Police Accident Three friends died while enjoying rain

UP: बारिश का मजा लेने हाईवे पर आए... वाहन ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

मुरादाबाद में सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां बाइक पर सवार तीन दोस्तों को किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर टक्कर मार दिया. इस हादसे में तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी दो दिन पहले ही दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार और रोडवेज बस में टक्कर हुई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के मुताबिक शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि यह हादसा मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित बिल सोनिया स्कॉलर्स होम के सामने की है. पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त की पहचान चाउ की बस्ती लाइनपार के रहने वाले प्रियांशु, प्रशांत पंडित और कुलदीप के रूप में हुई है.

अज्ञात वाहन चालक पर केस

पुलिस के मुताबिक बारिश का आनंद लेने के लिए तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इतने में पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मारी है. हादसे के वक्त टक्कर मारने वाले वाहन की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. इसके चलते टक्कर लगते ही इनकी बाइक उछलकर काफी दूर जा गिरी. तीनों दोस्तों की मौत की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वह भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान तीनों युवकों के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें

रेलवे स्टेशन जाने को बोल कर निकले थे तीनों दोस्त

प्रियांशु के परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों चाउ की बस्ती के रहने वाले हैं. इन्होंने घर से निकलते समय बताया था कि किसी काम से वह रेलवे स्टेशन जा रहे है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पुलिस ने इनके एक्सिडेंट की सूचना दे दी. वह भाग कर थाने पहुंचे और यहां से अस्पताल पहुंचे. यहां आने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button