UP: बर्तन धोने से मना किया तो मां ने लगाई डांट, 9वीं की छात्रा ने कर लिया सुसाइड


शिवराजपुर पुलिस
वर्तमान के हालातों में बच्चों का उग्र होकर तमाम तरह के क्रियाकलापों में लिप्त होना मां-बाप के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. बच्चे मामूली सी मामूली बात पर या तो डिप्रैस हो जाते हैं या उग्र हो जाते हैं. ऐसे में उनके द्वारा उठाए गए कदम परिवार को तोड़ देते हैं. हाल ही में मासूम बच्चों द्वारा किए गए सुसाइड के बाद उनके परिवारों का बुरा हाल है. बच्चे मां-बाप की जरा जरा सी डांट पर या पड़ोसी के नकारात्मक व्यवहार पर सुसाइड कर रहे हैं, जो कि समाज के लिए चिंता का विषय है.
ऐसे ही एक घटना यूपी के कानपुर के बिल्हौर तहसील के थाना शिवराजपुर क्षेत्र में आज घटित हुई. प्रधानपुर गांव में रहने वाले एक परिवार की 14 साल की मासूम किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,क्लास नौवीं की छात्रा शुभी यादव से उसकी मां ने घर में रखे कुछ झूठे बर्तन धोने के लिए जब कहा तो शुभी ने मना कर दिया, जिसपर मां ने नाराज होकर उसे डांट फटकार दिया.
डॉक्टर ने उसे मृत कर दिया घोषित
मां की डांट फटकार शुभी रोते हुए अपने कमरे में सोने चली गई. वहीं मां भी अपनी नाराजगी में भला बुरा उसको बोलते हुए अलग कमरे में सोने चली गई. इसके बाद सुबह उठने पर सुबह के कमरे का जो नजारा माता-पिता को देखने को मिला उससे उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा शुभी ने अपने कमरे में पंखे के कुडे के सहारे दुपट्टे से आत्महत्या कर लिए है. देखते ही परिवार वाले सभी को लेकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
शुभी की मौत खबर मिलते ही घर में रोना पीटना मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग जब घर पर इकट्ठा हुए तो पुलिस की इसकी सूचना मिली. ऐसे में मौके पर पहुंची थाना थाना शिवराजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना शिवराजपुर प्रभारी अमान सिंह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
मामूली बात पर शुभी ने उठाया यह कदम
शिवराजपुर के प्रधानपुर गांव के रहने वाले शिवकरण यादव की बेटी शुभी यादव कि इस आत्महत्या के पीछे जो बात निकल कर आई उसे सुनकर सभी ग्रामीण लोग परेशान हो गए. मौके पर गांव वाले जब घर पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई की जरा सी मामूली बात पर शुभी ने यह कदम उठाया है. लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि आजकल के बच्चे छोटी-छोटी बातों पर इतना बड़ा कदम उठा लेते हैं, जिससे कि बाद में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है.