उत्तर प्रदेशभारत

UP: फरार हुआ यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान, चला रहा था झोलाछाप अवैध दवाखाना | moradabad several departments raid famous youtuber dispensary samples medicines-stwma

UP: फरार हुआ यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान, चला रहा था झोलाछाप अवैध दवाखाना

यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने प्रसिद्ध यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापा मारा है. दवाखाने से स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग, आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम ने दवाओं के सैंपल लिए हैं. सैंपलों की जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जा रहा है. यूट्यूबर कथित रूप से हकीम बनकर लोगों को बॉडी बिल्डिंग के साथ उत्तेजित दवाइयां दिया करता था.

36 दवाइयों के लिए सैंपल

सोमवार को मुरादाबाद के कुन्दरकी नगर के प्रसिद्ध यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के कथित दवाखाने पर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने दवाखाने से 36 दवाइयों के सैंपल लिए. टीम की कार्रवाई से पहले यूट्यूबर मौके से फरार हो गया. एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल ने बताया कि विभाग को लंबे समय से लोगों द्वारा शिकायत मिल रहीं थीं. जिसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है. फिलहाल मौके से दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं, जिस पर किसी भी कंपनी का नाम नही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छापामार कार्यवाई में यह रहे मौजूद

कुन्दरकी में यूट्यूबर अब्दुल्ला पठन के कथित दवाखाने पर स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाई से हड़कंप मच गया. टीम को देख इलाके के अन्य मेडिकल स्टोरों के भी शटर गिर गए. संयुक्त टीम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुर्वेद विभाग और ड्रग विभाग के अधिकारी शामिल थे. छापेमारी टीम में नोडल अधिकारी संजीव बेलवाल, आयुर्वेद के अधिकारी और ड्रग्स इंस्पेक्टर मौजूद रहे. वहीं, टीम के साथ कुन्दरकी थाना पुलिस भी मौजूद रही.

बॉडी बिल्डिंग की दवाइयों की डालता था वीडियो

अब्दुल्ला पठान यूट्यूब पर बॉडी बिल्डिंग से संबंधित वीडियो डालता था. कुछ दिन पूर्व अब्दुल्ला ने अपने यूट्यूब चैनल पर यौन संबंधित जानकारी की एक वीडियो पोस्ट की थी. वीडियो के माध्यम से अब्दुल्ला पठान लोगों को अपने दवाखाने का पता देकर दवाइयां खरीदने को कहता था. उसकी बताई दवा लेने के लिए देशभर से लोग कुन्दरकी आकर दवाई खरीदते थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button