Lohri 2025 Sunny Deol Parineeti Chopra to Allu Arjun see Bollywood celebs celebrations pictures here

Celebs Lohri 2025: लोहड़ी का जश्न बॉलीवुड, टीवी जगत और साउथ स्टार्स ने जोरशोर से मनाया. इसकी तस्वीरें कई सितारों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इस लिस्ट में सनी देओल और परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स भी शामिल है. देखिए किसने कैस मनाया ये त्योहार…
सनी देओल ने शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं काम के साथ एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एक्टर ने लोहड़ी का जश्न मनाया. सनी ने एक फोटो शेयर की. जिसमें वो आग के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हार्ट और फायर वाली इमोजी बनाई है.
परिणीति ने पति संग सेलिब्रेट की लोहड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बाद हर त्योहार अपने ससुराल में ही सेलिब्रेट करती हैं. लोहड़ी पर भी वो अपने पति संग जश्न मनाती दिखी. परी ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो और राघव चड्ढा आग के सामने खड़े होकर पोज देते हुए नजर आए. फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है.
कृति-पुलकित ने यूं मनाया जश्न
एक्ट्रेस कृति खरबंदा की शादी के बाद ये पहली लोहड़ी थी. इसका सेलिब्रेशन एक्ट्रेस ने पति पुलकित सम्राट और फैमिली के साथ किया. इस दौरान वो लाल सूट में नजर आई. एक्ट्रेस ने भांगड़ा भी किया था. फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ‘हमारी पहली लोहड़ी.’
भाग्यश्री ने ढोल पर किया डांस
बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसरूत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी धूमधाम से लोगड़ी का त्योहार मनाया. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो अपनी फैमिली औऱ दोस्तों के साथ ढोल पर खूब डांस करती हुई दिखाई दी. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को भी बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-
‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के पिता का हुआ निधन