उत्तर प्रदेशभारत

UP: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में BJP विधायक दोषी करार, 3 दिन बाद सजा | UP Sonbhadra Dudhi MLA Ramdular gond Minor rape case found guilty stwn

UP: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में BJP विधायक दोषी करार, 3 दिन बाद सजा

बीजेपी विधायक को जेल ले जाते हुए पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक विधायक को एक रेप के मामले में जेल भेजा गया है. फिलहाल विधायक पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. जो कि 15 दिसंबर को सुनाया जाएगा. दरअसल बीजेपी विधायक पर 2014 में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. फिलहाल कोर्ट ने विधायक को दुष्कर्म मामले में दोषी माना है और जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक नवंबर 2014 को म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से वर्तमान बीजेपी विधायक रामदुलार गौड़ की पत्नी ग्राम प्रधान थी. उसी वक्त विधायक रामदुलार गौड़ ने एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसी केस की सुनवाई के दौरान एमपी एमएलए कोर्ट प्रथम ने दोष सिद्ध मानते हुए विधायक को तत्काल जेल भेजने का आदेश दिया.

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने फौरन भाजपा विधायक को कस्टडी में ले लिया है. पीड़िता के भाई ने बताया कि जब से यह केस अदालत में चल रहा है तभी से लेकर आज तक विधायक रामदुलाह गौड़ ने उन्हें कई प्रलोभन दिए हैं. दर्द को बयान करते हुए पीड़ित के भाई की आंखें नम हो गईं. पीड़िता के भाई का कहना है कि कोर्ट का फैसला उन्हें सर्वमान्य है वह मांग करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय के लिए विधायक को जेल भेजा जाना चाहिए, उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि 4 नवंबर 2014 को बीजेपी विधायक के द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया था. न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने दोष सिद्ध पाया है. दुद्धि से बीजेपी विधायक रामदुलार गौड़ को न्यायालय ने अभीरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया है. 15 दिसंबर को कोर्ट फैसला सुनाएगा. बीजेपी विधायक को कितने समय के लिए जेल भेजना है इस पर सजा का ऐलान किया जाएगा.

अधिवक्ता का कहना है कि ऐसे केस में कम से कम 10 साल की सजा या आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में दुद्धि विधानसभा क्षेत्र 403 जो अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है वहां से बीजेपी के टिकट पर रामदुलार गौड़ विधायक चुने गए थे.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button