तीन दिन में अतीक के 3 गुर्गों का एनकाउंटर कर पुलिस ने दबोचा, माफिया के काले साम्राज्य का खुलेगा राज | Prayagraj Police arrest 3 close freinds Atiq Ahmed after encounter


पुलिस के हत्थे चढ़ा नफीस बिरयानी
माफिया अतीक अहमद के गुर्गों और मददगारों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. जिले की पुलिस ने 3 दिन में माफिया अतीक अहमद के 3 गुर्गों को एनकाउंटर के बाद उन्हें शिकंजे में लिया है. ये सभी गुर्गे इनामी बदमाश अतीक के काले कारोबार की अहम कड़ी थे. इन्हें ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत गिरफ्तार किया गया है.
अतीक-अशरफ के फाइनेंसर और उसके रियल एस्टेट की काली कमाई का कारोबार संभालने वाले नफीस बिरयानी के एनकाउंटर को अभी 48 घंटे भी नहीं बीते थे. शनिवार को शहर के धूमनगंज इलाके के कसारी मसारि इलाके में अतीक के दो गुर्गों के बीच एनकाउंटर में गोलियों की आवाज ने इलाके को दहला दिया.
दोनों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले
इस बार पुलिस का निशाना बने अतीक अहमद के दो करीबी ताहा और खुसरो रहे. जिनकी शिनाख्त इलाके के दो बड़े गौ तस्कर के तौर पर होती थी. इन दोनों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. अतीक के काले कारोबार से इनका करीबी रिश्ता था और पुलिस ने इनके ऊपर दस दस हजार का ईनाम भी था.
इस तरह पुलिस के हत्थे आया नफीस बिरयानी
इसके पहले 23 नवंबर की रात पुलिस को सूचना मिली की प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बॉर्डर मे आनापुर के पास दो संदिग्ध बाइक से प्रयागराज शहर की तरफ आ रहे हैं. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तब बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमे एक संदिग्ध के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान 50 हजार के इनामी नफीस बिरयानी के तौर पर हुई है.
नफीस की थी उमेशपाल हत्याकांड में शामिल कार
नफीस बिरियानी उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है. हत्याकांड में हत्यारे जिस कार से उमेश पाल के घर पहुंचे थे. वह क्रेटा कर इसी नफीस बिरयानी की थी. जो हत्याकांड के बाद खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन के पास मिली थी. नफीस बिरयानी अतीक और अशरफ का खास फाइनेंसर था, जिसने माफिया ब्रदर्स के कई करोड़ रुपये रियल एस्टेट में लगा रखे थे.
रिपोर्ट- दिनेश सिंह
ये भी पढ़ें: पूर्व सपा MLC के भाई का करोड़ों का घर सील, 3 साल पहले किया था दिनदहाड़े डबल मर्डर