उत्तर प्रदेशभारत

UP: तप रही धरती ब्लास्ट हो रहे ट्रांसफॉर्मर, 2 दिन में 166 की मौत, बिजली कटौती पर बवाल | UP weather updates today heat wave alert ruckus over power cuts-stwr

UP: तप रही धरती-ब्लास्ट हो रहे ट्रांसफॉर्मर, 2 दिन में 166 की मौत, बिजली कटौती पर बवाल

मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट.

उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. गुरुवार को 48 डिग्री सेल्सियस के साथ बुलंदशहर सबसे गर्म जिला रहा. वहीं, प्रदेश में बिजली कटौती से जगह-जगह हंगामा हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिन तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने के आसार हैं.

बिजली कटौती के चलते गुरुवार को लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूट पड़ा. लखनऊ, झांसी ,लखीमपुर और खीरी समेत कई जिलों में लोगों ने हंगामा किया. रायबरेली में बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. अयोध्या और गोंडा में भी हंगामा हुआ. पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने उपभोक्ताओं को कटौती की वजह बताने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,बीते दो दिन में यूपी में गर्मी ने 166 लोगों की जान ले ली है. सेंट्रल यूपी में गर्मी और लू से 47 लोगों की मौत हो गई. वाराणसी और आसपास के जिलों में 72 लोगों की जान चली गई, जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट , हेड कांस्टेबल , तीन रेलकर्मी, होमगार्ड और इंजीनियर भी शामिल हैं. प्रयागराज में 11, कौशांबी में 9, प्रतापगढ़ में एक, गोरखपुर में एक बच्ची समेत तीन की मौत हो गई. अंबेडकरनगर में लू लगने से चार, श्रावस्ती व गोंडा में एक-एक व्यक्ति मौत हो गई है.

झांसी में लू लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. गाजियाबाद में एक नवजात समेत चार, आगरा में तीन, रामपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में एक-एक लोगों की मौत हुई. हालांकि, मौतों पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है.

शिवालिक के जंगल में धधक रही आग

सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों में भी गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. बेहट इलाके में शिवालिक पहाड़ियों पर लगे जंगल में भीषण आग लग गई. गुरुवार को आग का तांडव दिनभर जारी रहा. स्थानीय पुलिस और दमकम विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.

गाजीपुर में भीषण गर्मी की वजह से पावर हाउस में लगे ट्रांसफॉर्मर पर समय-समय पर पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. ट्रांसफॉर्मर जलने से इलाके की बिजली कई घंटे तक बाधित रही.वहीं, प्रदेश में गर्मी को देखते हुए अस्पतालों के डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों में कूलिंग की व्यवस्था और लू संबंधी सभी दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने का निर्देश दिया गया है.

गर्मी से अगले 7 दिन तक राहत नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले सात दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान आज 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, वाराणसी का आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button